Last Updated:May 02, 2025, 13:05 IST
हरियाणा के कैथल में चाकुओ से हमला. अब घायल कुलबीर की मौत. 6-7 हमलावरों ने कुलबीर पर बाज़ार किया था हमला. पुलिस वाले ने साहस का परिचय देते हुए कुलबीर को गुंडों से बचाया था. लेकिन उसकी अब मौत हो गई.

हरियाणा के कैथल में युवक की हत्या.
कैथल. पुलिस कर्मी की बहादुरी भी कुलबीर की जान नहीं बचा पाई. हालांकि, उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अस्पताल में कुलबीर ने दम तोड़ दिया और ऐसे में माता पिता का इकलौता बेटा दुनिया को छोड़कर चला गया. बदमाशों मे बेहरमी से उसपर चाकू से वार कर घायल कर दिया था. इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, कैथल के रेलवे गेट स्थित बीच बाज़ार में चौशाला निवासी कुलबीर नामक एक युवक पर छह-सात लोगों ने चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया था, जिसके बाद कुलबीर की इलाज के दौरान हिसार ले जाते वक़्त मौत हो गई. पूरी घटना CCTV में क़ैद हो गई, जिसके बाद हमलावर कुलबीर पर चाकुओं से वार करते हुए नज़र आ रहे हैं और दूसरी CCTV फ़ुटेज में वो भागते हुए भी नज़र आ रहे हैं. जब हमलावर कुलबीर पर वार कर रहे थे तो इसी दौरान पुलिस कर्मी भूप सिंह भागते हुए युवक को बचाने आए और फिर पुलिस कर्मी को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए. EASI भूप सिंह ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वो भाग निकले. मौक़े से हमलावरों की i20 गाड़ी ज़रूर पुलिस के हाथ लग रही है. एक पुलिस वाले ने तो साहस दिखाते हुए बहादुरी का परिचय दिया, लेकिन आसपास के दुकानदार खड़े होकर तमाशा देखते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन युवक की मदद के लिए कोई भी नहीं आया.
घायल कुलबीर को कैथल के एक निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफ़र कर दिया गया लेकिन ज़्यादा खून बहने की वजह से रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. कुलबीर की टाँगों और सिर में चाक़ू से वार किया गया था. जिसकी वजह से उसकी टांगों की नसें फट गयी थी और खून ज़्यादा बह गया.
कुलबीर के पिता सलिंन्द्र सिंह ने बताया कि कुलबीर उनका इकलौता बेटा था और उसके एक दोस्त के साथ कैथल बाज़ार में कुछ सामान लेने के लिए आया था जहाँ छह सात हमलावरों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बीचबाज़ार एक युवक पर हमला किया था
कैथल कि शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि बीचबाज़ार एक युवक पर हमला किया गया था. अब इलाज के दौरान ज़्यादा खून बहने से मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे एक मुलाजिम भूप सिंह ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए युवक को हमलावरों से बचाया, लेकिन वहाँ आस पास के दुकानदारों ने कोई मदद नहीं की. अगर पुलिस कर्मी के साथ कुछ दुकानदार भी बहादुरी दिखाते तो शादय युवक कुलबीर की जान बच सकती थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस के साथ-साथ आम जनता भी सहयोग करे.
Location :
Kaithal,Kaithal,Haryana