पूजा, हवन और उम्मीद... विधायकों के बाद डीके शिवकुमार के लिए संत भी समर्थन में

5 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 11, 2025, 15:52 IST

Karnataka: कर्नाटक में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है. इसी बीच वोक्कालिगा संतों ने उनके लिए विशेष पूजा की और उन्हें समर्थन दिया.

पूजा, हवन और उम्मीद... विधायकों के बाद डीके शिवकुमार के लिए संत भी समर्थन में

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार.

हाइलाइट्स

वोक्कालिगा संतों ने डीके शिवकुमार के लिए लक्ष्मी पूजा करवाई.कांग्रेस विधायकों ने खुलकर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग की.स्वामीजी बोले, डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनना ही चाहिए अब.

कर्नाटक में इन दिनों एक नई बहस शुरू हो गई है- क्या मुख्यमंत्री बदलेगा? और अगर बदलेगा तो क्या डीके शिवकुमार को ये मौका मिलेगा? कांग्रेस पार्टी के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोग इस सवाल को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. पार्टी के कई विधायक खुलकर डीके शिवकुमार के समर्थन में आ गए हैं. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए. सिर्फ नेता ही नहीं, धार्मिक संत भी उनके समर्थन में आ गए हैं.

स्वामीजी ने की डीके शिवकुमार के लिए खास पूजा
डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की दुआ अब मंदिरों तक पहुँच चुकी है. मांड्या में वोक्कालिगा समाज के धार्मिक गुरु निश्चलानंदनाथ स्वामीजी ने खास पूजा करवाई. ये पूजा इसलिए करवाई गई कि डीके शिवकुमार को जल्दी से मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल जाए. पूजा में लक्ष्मी माता से प्रार्थना की गई कि वो शिवकुमार को आशीर्वाद दें और उन्हें सीएम बनने का सौभाग्य मिले.

हजारों महिलाओं ने की पाठ और प्रार्थना
इस मौके पर चुंचश्री महिला संगठन की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें एक हज़ार से ज़्यादा महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने सहस्त्रनाम यानी भगवान के हज़ार नामों का पाठ किया. ये पूजा बीजीएस कल्याण मंडप में रखी गई थी और इसमें वोक्कालिगा समाज के कई धार्मिक गुरुओं ने हिस्सा लिया. पूजा का माहौल बहुत भक्तिमय और भावुक था.

धार्मिक गुरु ने खुले तौर पर किया समर्थन
पूजा के बाद जब निश्चलानंदनाथ स्वामीजी ने बोलना शुरू किया, तो उन्होंने साफ कहा कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक समाज की माँग नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति की इच्छा है जो शिवकुमार को मेहनत करते हुए देखता है. उन्होंने ये भी कहा कि शिवकुमार ने कांग्रेस को 135 सीटें जिताकर एक नया इतिहास रचा है और अब उन्हें उनका हक मिलना चाहिए.

क्या कांग्रेस आलाकमान मानेगा?
अब सबकी नजरें कांग्रेस आलाकमान पर हैं कि वो इस पूरे माहौल को कैसे देखता है. डीके शिवकुमार के समर्थन में माहौल तो तैयार हो चुका है, अब देखना ये है कि पार्टी इसका क्या फैसला लेती है. स्वामीजी और उनके समर्थकों को पूरा यक़ीन है कि भगवान की कृपा डीके शिवकुमार पर बनी रहेगी और बहुत जल्द उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलेगा.

homenation

पूजा, हवन और उम्मीद... विधायकों के बाद डीके शिवकुमार के लिए संत भी समर्थन में

Read Full Article at Source