Last Updated:February 28, 2025, 16:03 IST
Assam: कालियाबार में एक पावर बैंक फटने से घर में आग लग गई. परिवार सुरक्षित बच निकला, लेकिन आईफोन, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए. दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, बड़ा हादसा टल गया.

पावर बैंक ब्लास्ट
गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. असम के कालियाबार के शांतिपुर इलाके में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए. जब लोग बाहर निकले, तो देखा कि एक घर में आग लगी हुई थी. यह आग किसी शॉर्ट सर्किट या गैस लीक की वजह से नहीं, बल्कि एक छोटे से पावर बैंक के फटने से लगी थी. इस हादसे में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन घर का काफी सामान जलकर राख हो गया.
चार्जिंग के दौरान फटा पावर बैंक, चारों ओर फैल गई आग
दीप हजारिका नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस घर में रहते हैं. हादसा तब हुआ जब उनके बेटे देवाशीष अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे. चार्जिंग के दौरान अचानक पावर बैंक में विस्फोट हो गया और उससे निकली चिंगारियां कमरे में फैल गईं. कुछ ही सेकंड में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया.
कीमती सामान जलकर हुआ खाक, बड़ा नुकसान
इस आग की वजह से हजारिका परिवार को बड़ा नुकसान हुआ. घर में रखा आईफोन, लैपटॉप और कई जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई. लेकिन इस हादसे ने घर के सदस्यों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
दमकल विभाग ने रोकी आग, वरना बड़ा हादसा हो सकता था
आग लगने की खबर मिलते ही कालियाबार फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि कुछ मिनट और देर हो जाती, तो आग आसपास के घरों तक भी पहुंच सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था. फायर ब्रिगेड के त्वरित प्रयासों से यह बड़ा हादसा टल गया.
सावधानी जरूरी, वरना खतरे में पड़ सकती है जिंदगी
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान कितनी सावधानी बरतनी चाहिए. कई बार नकली या कम गुणवत्ता वाले पावर बैंक और चार्जर का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें, तो चार्जिंग के समय मोबाइल और पावर बैंक को तकिए या गद्दे के ऊपर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, हमेशा अच्छे ब्रांड के चार्जिंग डिवाइस का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
First Published :
February 28, 2025, 16:03 IST