Last Updated:July 10, 2025, 09:02 IST
Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आग से 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया, जिससे 35 लोग बेघर हो गए. परिवार बेटी के इलाज के लिए शिमला गया था. नबरतरू ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

परिवार के लोगों ने राहत की मांग की है.
हाइलाइट्स
मंडी में आग से 15 कमरों का मकान राख हुआ.35 लोग बेघर, परिवार शिमला में इलाज के लिए गया था.नबरतरू ने सरकार से मदद की गुहार लगाई.मंडी. हिमाचल प्रदेश में भरी बरसात में 35 लोग बेघर हो गए. 15 कमरों का मकान पलभर में राख हो गया. घटना के दौरान परिवार बेटी के इलाज के लिए शिमला गया था. पीछे से यह अनहोनी हो गई. फिलहाल, परिवार के लोगों ने राहत की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, मंडी की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कमांद के गाडनाल में 15 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बुधवार दोपहर को अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते इतनी ज्यादा भड़क गई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि यह घर नबरतरू का है, जो अपने पांच बेटों और उनके परिवारों सहित इसमें रहता था. इस घर के जल जाने से 35 लोग घर से बेघर हो गए हैं.
अग्निकांड के समय नबरतरू अपनी पोती को उपचार के लिए शिमला लेकर गया हुआ था.
अग्निकांड के समय नबरतरू अपनी पोती को उपचार के लिए शिमला लेकर गया हुआ था. जैसे ही घटना की सूचना मिली तो तुरंत वापिस दौडा चला आया, लेकिन तब तक सबकुछ राख के ढेर में तबदील हो चुका था. प्रभावित नबरतरू ने बताया कि इस घर में वह अपनी पत्नी और पांच बेटों महेंद्र सिंह, तापे राम, डोले राम, बीजे राम और भीम देव के परिवारों सहित रहता था. घर पर बहुओं और पौत्रबधू के लाखों की कीमत वाले गहने और कीमती सामान था जोकि जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. तन पर पहने कपड़ों के सिवाय अब उसके पास कुछ भी शेष नहीं रहा है. इन्होंने इस विपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार, प्रशासन और दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh