प्रसार भारती ने 'वेव्स' ओटीटी लॉन्च किया, 'डेला बेला' का प्रीमियर

3 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 23:42 IST

प्रसार भारती ने 'वेव्स' ओटीटी लॉन्च किया, जिसमें 'डेला बेला: बदलेगी कहानी' का प्रीमियर हुआ. यह भारतीय संस्कृति, मनोरंजन और शिक्षा को एक मंच पर लाता है. 70 से अधिक लाइव चैनल और 12 से अधिक भाषाओं में सामग्री है. ...और पढ़ें

प्रसार भारती ने 'वेव्स' ओटीटी लॉन्च किया, 'डेला बेला' का प्रीमियर

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल और आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ की मौजूदगी में लांच हुआ.

नई दिल्ली. प्रसार भारती ने आज आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली में अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ का भव्य लॉन्च किया. इस अवसर पर फीचर फिल्म ‘डेला बेला: बदलेगी कहानी’ का प्रीमियर भी हुआ, जो एक महिला की प्रेरक और सशक्तिकरण की कहानी है. लॉन्च समारोह में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल, आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़, फिल्म के निर्देशक नीलेश जैन और स्टारकास्ट शामिल  मौजूद रहे.

‘वेव्स’ को भारतीय संस्कृति, मनोरंजन और शिक्षा को एक मंच पर लाने के लिए बनाया गया है. इसे ‘परिवार के लिए मनोरंजन के रूप में तैयार किया गया है, जो हर उम्र के दर्शकों के लिए डिजिटल अनुभव देगा. इस प्लेटफॉर्म पर 70 से अधिक लाइव टीवी चैनल उपलब्ध हैं, जिनमें दूरदर्शन, आकाशवाणी चैनल शामिल हैं. यह 12 से अधिक भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़ और पंजाबी में होगा.

दर्शक रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे क्लासिक धारावाहिक, बच्चों के लिए छोटा भीम, तेनाली रामा और अयोध्या से श्रीराम लला की आरती का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. ‘डेला बेला: बदलेगी कहानी’ का निर्देशन नीलेश जैन ने किया है, जिन्होंने एक ऐसी महिला की कहानी को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया है, जो सामाजिक बंधनों को तोड़कर अपने सपनों को हासिल करती है. ‘वेव्स’ में वीडियो-ऑन-डिमांड, डिजिटल रेडियो, इंटरैक्टिव गेम्स और ओएनडीसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा है.

लॉन्च समारोह में नवनीत कुमार सहगल ने कहा, “वेव्स भारतीय संस्कृति को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अनूठा प्रयास है. ‘डेला बेला’ जैसी कहानियां समाज को नई दिशा देंगी और परिवारों के लिए स्वच्छ मनोरंजन का स्रोत बनेंगी.” उन्होंने राष्ट्रीय क्रिएटर अवार्ड विजेताओं और एफटीआईआई, एनएफडीसी जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी पर भी जोर दिया. ‘वेव्स’ में साइबर सुरक्षा जागरूकता और स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक संदेशों पर आधारित सामग्री भी शामिल है. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईओएस पर wavespb.com से डाउनलोड किया जा सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

Read Full Article at Source