बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, नई दिल्ली ने मांगा कॉन्सुलर एक्सेस

3 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 20:27 IST

Indian Bangladesh News: बांग्लादेशी अधिकारियों ने 34 भारतीय मछुआरों को मोंगला के पास हिरासत में लिया है, उन पर बांग्लादेशी जल सीमा में मछली पकड़ने का आरोप है. भारत ने राजनयिक माध्यमों से मामला उठाया है.

बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, नई दिल्ली ने मांगा कॉन्सुलर एक्सेस

बांग्लादेश ने भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

34 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश ने हिरासत में लिया.भारत ने बांग्लादेश से कांसुलर एक्सेस की मांग की.मछुआरों पर बांग्लादेशी जल सीमा में मछली पकड़ने का आरोप.

नई दिल्ली. 34 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा मोंगला के पास हिरासत में लिया गया है. सभी मछुआरों पर बांग्लादेशी क्षेत्रीय जल सीमा में मछली पकड़ने का आरोप है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दो भारतीय मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों – FB झोर और FB मां मंगलचंडी – के साथ भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश ने हिरासत में लिया. यह घटना 14-15 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि की है.

भारत ने बांग्लादेश अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है. घटना की जानकारी मिलते ही, ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह मामला राजनयिक माध्यमों से बांग्लादेशी अधिकारियों के समक्ष उठाया और तत्काल राजनयिक पहुंच (कांसुलर एक्सेस) की मांग की. सरकार इस मामले को निरंतर प्राथमिकता के साथ उठा रही है, ताकि सभी मछुआरों और उनकी नौकाओं की सुरक्षित और शीघ्र वापसी सुनिश्चित की जा सके.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, नई दिल्ली ने मांगा कॉन्सुलर एक्सेस

Read Full Article at Source