Last Updated:March 20, 2025, 14:04 IST
Mumbai Crime: दिल्ली के एक शख्स को मुंबई की लड़की से प्रेम हो गया. प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि युवक को पता ही नहीं चला कि किसी दलदल में फंस रहा है. अब बिजनेसमैन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

बुढ़ापे में प्यार पड़ गया महंगा.
मुंबई: दिल्ली को एक बुजुर्ग बिजनेसमैन को एक लड़की से प्यार हो गया. सोशल मीडिया पर मुलाकात समय के साथ परवान चढ़ता गया. वह लगातार उस लड़की से मिलता रहा. एक दिन उसने बिजनेमैन को मुंबई मिलने बुलाया. उसे होटल में लेकर गई. यहां आरोपी महिला ने व्यापारी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे 18.5 लाख रुपये लूट लिए.
आरोपी महिला का नाम मीरा उर्फ शाहिस्ता एजाज लकड़वाला है. इस मामले में उनके पति एजाज लकड़ावाला भी सह-आरोपी हैं. वह फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मीरा और शिकायतकर्ता व्यापारी तीन साल पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से मिले थे. इस परिचय के माध्यम से दोनों अच्छे दोस्त बन गए. उनके बीच प्रेमपूर्ण संबंध विकसित हो गया. इस बीच, आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता को मिलने के लिए दिल्ली से मुंबई बुलाया. मुंबई पहुंचने के बाद दोनों की मुलाकात मालवणी के मार्वे रोड स्थित एक होटल में हुई.
जबरन संबंध बनाने पर किया मजबूर
इस दौरान, वह शिकायतकर्ता के पास पहुंची और उसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. इस दौरान आरोपी महिला ने पीड़ित व्यापारी की कुछ तस्वीरें ले लीं. इसके बाद आरोपी महिला ने व्यापारी को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर पैसों की मांग शुरू कर दी। शुरुआत में शिकायतकर्ता ने आरोपी महिला को कुछ पैसे दिए. हालांकि, इसके बाद आरोपी महिला ने उन दोनों की अश्लील तस्वीरें वायरल करने और शिकायतकर्ता के परिवार को तस्वीरें दिखाने की धमकी दी.
पति संग मिलकर ठगी
जुलाई से सितंबर 2023 के बीच आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलीभगत कर उससे 18.5 लाख रुपये की ठगी की. महिला की फोटो वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग करता रही. आरोपियों की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर वह मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचा. उन्होंने मीरा और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 20, 2025, 14:04 IST