Last Updated:March 25, 2025, 13:17 IST
शख्स की पत्नी अपने तलाकशुदा प्रेमी के भाग गई तो उसने दुश्मनी निकालने के लिए उस प्रेमी के घर पर बुलडोजर चला दिया. उसे बुलडोजर से उसके छह घरों को तोड़ डाला. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
महिला के प्रेमी के घर पर बुलडोजर चलाया गया.महेश फुलमाली के छह मकान आंशिक रूप से गिराए गए.पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.आपने अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर सरकार की तरफ से बुलडोजर चलते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या हो अगर इश्क में दिलजला कोई शख्स बुलडोजर लेकर अपने रकीब (प्रेमिका का दूसरा आशिक) का घर ढहाने पहुंच जाए. सुनने में किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन ये घटना सच्ची है. गुजरात में एक परिवार ने इसी तरीके से अपनी निजी दुश्मनी निकालने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, आणंद जिले में स्थित अंकलाव तालुका की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी महेश फुलमाली के साथ भाग गई. महेश फुलमाली पहले से तलाकशुदा है और जंबूसर तालुका के करेली गांव का निवासी है.
बुलडोजर लेकर पहुंचे महिला के परिजन
जब महिला के पति और ससुरालवालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने महेश फुलमाली के घर जाकर उसकी परिवार को धमकाया और दो दिन में उसे पेश करने की मांग की. महेश के न आने पर, गुस्साए परिजनों ने फुलमाली की बहन से मारपीट भी की.
शुक्रवार रात करीब 9 बजे महिला के परिजन बुलडोजर लेकर पहुंचे और महेश फुलमाली तथा उसके रिश्तेदारों के छह मकानों को आंशिक रूप से गिरा दिया. इनमें शेड, टॉयलेट ब्लॉक और अलग से बने कमरे शामिल थे. घटना के दौरान, जब फुलमाली के परिवार ने पुलिस को सूचना दी, तो आरोपी मौके से फरार हो गए.
5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
शनिवार को महेश फुलमाली की मां मधु की शिकायत पर पुलिस ने महिला के परिवार के 5 सदस्यों और बुलडोजर ऑपरेटर महेंद्र जाधव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
महिला के परिजनों का दावा है कि उन्होंने केवल अवैध निर्माण तोड़ा और यह कार्रवाई गांव के सरपंच व उपसरपंच की मौजूदगी में की गई. वहीं पुलिस ने बताया कि महिला और महेश फुलमाली का अब तक कोई पता नहीं चला है. दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की जा रही है ताकि उनके ठिकाने का पता लगाया जा सके.
First Published :
March 25, 2025, 13:17 IST