फडणवीस ने दिखाई वो फाइल और डर गए अजित पवार, सुप्रिया सुले का सनसनीखेज खुलासा

3 hours ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में इस वक्त चुनावी जंग जोरों पर है. इस दौर में एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के नेताओं पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. इसी दौर में एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार पर जोरदार हमला बोला है. सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनकी पार्टी को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने एनसीपी के नेता अजित पवार के पास जाकर उनको एक फाइल दिखाई. इस फाइल को देखते ही अजित पवार डर गए. इस डर से उन्होंने एनसीपी को तोड़ दिया और बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति खेमे में शामिल होना कबूल कर लिया.

अब सभी ये कयास लगा रहे हैं कि ऐसी कौन सी फाइल थी , जिसके चलते अजित पवार इतने डर गए कि अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी. राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ राजनीतिक मेल-मिलाप तब तक संभव नहीं है, जब तक वह बीजेपी के साथ गठबंधंन में हैं. सुले ने यह भी कहा कि अगर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आती है तो वह मुख्यमंत्री पद की आकांक्षी नहीं होंगी.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Supriya sule

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 18:12 IST

Read Full Article at Source