Last Updated:August 11, 2025, 08:05 IST
GATE 2026 Syllabus: आईआईटी गुवाहाटी ने गेट 2026 परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है. गेट 2025 सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (GATE 2026 Syllabus). बीटेक के बाद इंजीनियरिंग के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स गेट परीक्षा देते हैं. साल 2026 में गेट परीक्षा फरवरी में होगी. गेट 2026 के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के पास है. गेट 2026 सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम जैसी सभी जरूरी डिटेल्स आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग में टॉप मार्क्स हासिल करने के लिए परीक्षा का सिलेबस पता होना जरूरी है. गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी (GATE 2026 Exam Date). गेट परीक्षा का परिणाम 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा. गेट 2026 का स्कोर 3 सालों तक वैलिड रहेगा. इसका मतलब है कि कैंडिडेट्स इस सरकारी रिजल्ट का इस्तेमाल अगले 3 सालों तक कर सकते हैं. गेट 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकेगा.
GATE 2026 Syllabus: गेट 2026 सिलेबस में क्या है?
गेट परीक्षा के सिलेबस में एक खास बदलाव किया गया है (GATE 2026 Syllabus). अगले साल की परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग साइंसेज के पेपर में ‘एनर्जी साइंस’ का नया सेक्शन जोड़ा गया है. गेट परीक्षा में कुल 30 प्रश्नपत्र रहेंगे. उम्मीदवार इनमें से एक या दो पेपर चुन सकते हैं. अगर कोई कैंडिडेट 2 पेपर देता है तो वह पहले से तय की गई पेयरिंग के अनुसार ही अपने पेपर चुन पाएगा. ये सभी डिटेल्स आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
GATE 2026 Exam Pattern: गेट 2026 परीक्षा पैटर्न
गेट परीक्षा कुल 100 के लिए आयोजित की जाएगी. इसका पेपर अंग्रेजी भाषा में रहेगा.
जनरल एप्टीट्यूड (GA): सभी पेपर्स में 15 अंक
बाकी पेपर: विषय-विशेष के लिए 85 अंक
GATE 2026 Marking Scheme: गेट 2026 मार्किंग स्कीम
गेट परीक्षा की मार्किंग स्कीम समझकर उसकी तैयारी करना आसान हो सकता है.
सही उत्तर के लिए 1 या 2 अंक मिलेंगे (प्रश्न के अनुसार).
1 अंक वाले गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी.
2 अंक वाले गलत उत्तर पर 2/3 मार्क्स काटे जाएंगे.
गेट परीक्षा के फायदे
बीटेक और ग्रेजुएशन लेवल के कुछ अन्य कोर्सेस करने के बाद मास्टर्स करने के लिए गेट परीक्षा पास करना जरूरी है. ज्यादातर इंजीनियरिंग संस्थानों के एमटेक कोर्स में गेट स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलता है. लेकिन गेट परीक्षा सिर्फ पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए ही मान्य नहीं है, बल्कि इसके रिजल्ट के आधार पर कई सरकारी और पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSUs) में नौकरी भी मिल सकती है. दरअसल, कई नामी संस्थान और कंपनियां उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए गेट स्कोर को अहम मानदंड मानती हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 08:05 IST