पंजाब के बितिंदा जिले के बल्लो गांव ने शादी समारोहों में शराब और डीजे पार्टियों के बिना आयोजन करने पर 21,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है. यह कदम गांव के सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को उठाया, जिसका उद्देश्य शराब के दुरुपयोग को रोकना और समारोहों में फिजूलखर्ची से बचाव करना है.
विवाह समारोहों में शराब और तेज संगीत के दुष्प्रभाव
अमरजीत कौर ने बताया कि शादी समारोहों में शराब परोसी जाती है और तेज संगीत बजाया जाता है, जिससे अक्सर झगड़े होते हैं. इसके अलावा, यह तेज आवाज़ें विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी विघ्न डालती हैं. पंचायत ने इस निर्णय का उद्देश्य लोगों को इस तरह की आदतों से बचाकर शादी समारोहों में सादगी और शांति को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, “शादी का उद्देश्य खुशी और प्रेम मनाना है, न कि फिजूलखर्ची करना और विवादों में उलझना.”
आगे के सुधारों पर जोर
ग्रामप्रधान ने यह भी कहा कि गांव में युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक स्टेडियम बनाने की मांग की गई है. पंचायत का मानना है कि इससे युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में समय बिताने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, पंचायत ने बायोगैस प्लांट लगाने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज मुफ्त में उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई है. यह कदम पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायोगैस से गांव की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सकता है और जैविक खेती से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है.
गांव की जनसंख्या और सुधार कार्यों के लिए योजना
बल्लो गांव में लगभग 5,000 लोग रहते हैं, और पंचायत ने इन सुधारों से गांव के समग्र विकास की उम्मीद जताई है. ग्रामीणों का मानना है कि यह बदलाव उन्हें सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से आगे बढ़ने में मदद करेगा. सरपंच ने यह भी बताया कि पंचायत ने सरकारी योजनाओं के तहत यह कदम उठाया है, जो ग्रामीणों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए हैं.
Tags: Ajab Gajab, Local18, Punjab, Special Project
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 13:37 IST