फीकी रही धनतेरस की शुरुआत! आखिर क्‍यों ग्राहक बना रहे बाजार से दूरी?

3 weeks ago

नई दिल्‍ली. बाजार और व्‍यापारी तो धनतेरस पर ग्राहकों का स्‍वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन त्‍योहार का फर्स्‍ट हॉफ तो फीका ही रहा. दोपहर तक बाजारों में कोई रौनक नहीं दिखी और धनतेरस की शुरुआत काफी फीकी रही. मंगलवार को धनतेरस की सुबह आभूषण विक्रेताओं के लिए धीमी रही, फिलहाल उन्हें शाम तक ग्राहकों की संख्या तथा बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. इस बार सोने की ऊंची कीमत के कारण इसकी त्योहारी मांग कम होने की आशंका है.

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया कि कामकाजी दिन होने के कारण सुबह के समय लोगों की कम संख्या देखने को मिली, क्योंकि लोग ऑफिस जा रहे हैं. हमें दोपहर दो-ढाई बजे से देर शाम तक ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के हिसाब से बिक्री प्रभावित होगी. इस धनतेरस पर कारोबार पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत कम या पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल कारें अब पुरानी बात, 40 फीसदी लोग चाहते हैं इस तरह के वाहन, रेस में सबसे पीछे है ईवी

कितना सोना बिकने का अनुमान
मेहरा ने बताया कि धनतेरस को कीमती धातुओं, सोने तथा चांदी के आभूषणों की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है. शाम तक ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से हमें इस धनतेरस पर 20 टन ज्‍वैलरी बिक्री की उम्मीद है, जो पिछले साल के बराबर है. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों से बिक्री प्रभावित हो सकती है लेकिन यह ज्‍यादा नहीं रहेगी.

क्‍या चल रहा सोने का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई. 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही है. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन (पूर्वी क्षेत्र) ने कहा, ‘वैश्विक अनिश्चितताओं तथा भू-राजनीतिक स्थितियों के बीच सोने की चमक कायम है, जबकि चांदी एक किफायती विकल्प के रूप में लोकप्रिय बनी है.’

आगे भी राहत नहीं
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) ने अनुमान लगाया गया कि चांदी की कीमतें संभावित रूप से सोने से आगे निकल सकती हैं. एमओएफएसएल का अनुमान है कि औद्योगिक मांग तथा सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण 12-15 महीने के भीतर एमसीएक्स पर चांदी 1,25,000 रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं, सोने के 86,000 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

Tags: Business news, Dhanteras fraud, Gold business, Silver Price Today

FIRST PUBLISHED :

October 29, 2024, 13:29 IST

Read Full Article at Source