Last Updated:March 23, 2025, 13:27 IST
Diamond States Summit: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली के कूड़े के पहाड़ डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगे. 2027 तक कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की योजना है उन्होंने बताया कि दिल्ली सर...और पढ़ें

दिल्ली के कचरे के पहाड़ पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री
Diamond States Summit: News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट ग्रैंड फिनाले अंतिम पड़ाव में है. ये समिट देश के अलग-अलग राज्यों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने और उनकी सफलता की कहानियों को आपके ला रहा है. साथ ही लोगों की समस्या और क्या योजना है, पर बात की जा रही है. कोशिश है कि हम राज्यों की मेहनत और समर्पण को सम्मान दें और उन्हें देश के साथ बांटे. ये समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे राज्यों की भूमिका को सैल्यूट करने का एक मौका है. इस समिट में देश के बड़े-बड़े नेताओं का जामवड़ा लगा हुआ. इसी क्रम में दिल्ली केनव निर्वाचित सरकार के पार्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे. उन्होंने दिल्ली के मुकरबा चौक और गाजीपुर के कूड़ा के पहाड़ को लेकर भी बात की.
सवाल- अच्छा आपके पास बड़े सेंसिटिव वाले मंत्रालय है, वो भी बड़े जबरदस्त हैं- एक है उसमें पर्यावरण. अब जो आप तो पंजाब जाते रहते हैं. पंजाब से लौटते होंगे तो कूड़े का ढेर दिखता होगा?
जवाब- ये बहुत अच्छी बात कही आपने. वो जैसे ही दिखता है को लोगों को समझ में भाई दिल्ली आ गई. मतलब वो कूड़े का ढेर दिल्ली पहचान है. इधर से अगर उधर से आ रहे हैं- जैसे कि हरिद्वार से आ रहे हैं तो तो वो कूड़े का ढेर दिखता है तो समझ में आता है कि भाई दिल्ली आ गई. हम अभी न्यूज18 इंडिया पर बैठे हैं, तो मैं पूछता हूं कि आपने डायनासोर तो नहीं ना देखा है…इतनी उम्र थोड़ी ना है. इसी तरह आप इन कूड़े के पहाड़ों की फोटो खींच के रख लीजिएगा. जैसे आप डायनासोर नहीं देख पाए, आपके बच्चे कूड़े के पास भी देख पाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि बता रहा हूं. आपके बच्चे कूड़े का पहाड़ नहीं देख पाएगें. मगर कैसे वो मैं आपको बताऊंगा. दिल्ली के अंदर रोज 11,000 मिट्रिक टन कूड़ा आता है.उस 11,000 मिट्रिक टन में से 8000 मिट्रिक टन कूड़े को कूड़ा घर ले जाने के बजाय, उससे बिजली बना रहे हैं. उससे फ्यूल बना रहे हैं. उससे हार्ड मटेरियल बना रहे हैं. उसको सेग्रीगेट करके हम आज उस कूड़े को काम में ला रहे हैं. अगले दो तीन सालों में हम 11,000 के 11,000 मेट्रिक टन कूड़े को ऊपर कूड़े के पहाड़ों पे नहीं जाने देंगे. इन कूड़ों का इस्तेमाल हम तीन चीजें में करेंगे. एक पावर प्लांट में कूड़े से बिजली के लिए, फ्यूल, कूड़े से हार्ट मटेरियल जो बिल्डिंग में काम आए.
उन्होंने आगे बताया कि जब हम 8000 मेट्रिक टन कूड़े को पहाड़ों पर नहीं जाने दे रहे हैं. एग्ज़िस्टिंग जो कूड़े के पहाड़ हैं उनको हम उठाकर प्रोसेसर में डाल रहे हैं. दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ जाते समय पड़ने वाले रास्ते पर 70 एकड़ में कचरे का पहाड़ फैला है.आपको जानकर खुशी होगी कि हमारे दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब ने अब तक 25 एकड़ को खत्म करवा दिया है. जो बाकी 35 एकड़ का बचा भी है, उसकी भी 60 मीटर से 53 मीटर हटा दिया गया है. 2027 तक वो कूड़े का पहाड़ बिलकुल जीरो होगा.
First Published :
March 23, 2025, 13:27 IST