Last Updated:August 11, 2025, 05:54 IST
Weather News: मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दोबारा लो प्रेशर बन रहा है. इसकी वजह से तेज मानसून लौटने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में नए मौसमी पैटर्न से बारिश तबाही मचा सकती है. दिल्ली-एनसीआर, पंजा...और पढ़ें

Today Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून हाल के दिनों में कमजोर हुआ है, जिसे ‘मानसून ब्रेक‘ कहा जाता है. हालांकि, अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, पश्चिमी तट पर बारिश बिल्कुल ही शांत पड़ गई है. अगस्त की शुरुआत से दिल्ली-एनसीआर में बारिश फ्रीक्वेंसी बढ़ी है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे पैटर्न से अनुमान जताया जा रहा है कि मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से देश के पूर्वी भागों में भारी बारिश हो सकत़ी है.
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में नए मौसमी पैटर्न डेवलप होने का संभावना जताया है. अगले हफ्ते के वीकेंड पर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है. इससे पहले बंगाल की खाड़ी और आसपास क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं के चलने की संभावना है. जो धीरे-धीरे 13 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मजबूत होगा. 14 अगस्त तक ये चक्रवाती हवाएं इन क्षेत्रों में लो-प्रेशर क्रिएट करेंगी, जिसकी वजह से एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि तीन दिनों तक दिल्ली का मौसम सुहावना रहने वाला है. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं, दिल्ली का तापमान फिलहाल 31 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
बिहार से लेकर राजस्थान तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मौसमी प्रणाली में बदलाव की वजह से देशभर में बारिश के पैटर्न में बदलाव होगी. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना रहेगी. मॉनसून ट्रफ से जुड़ने के बाद इसका असर और विस्तार होगा, जिससे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कोंकण व गोवा में जोरदार मानसून बारिश लौटेगी.
राजस्थान-गुजरात में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त के तीसरे हफ्ते में राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी मानसून का पैटर्न बदलेगा. मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि, सटीक पूर्वानुमान जारी करना संभव नहीं है क्योंकि मौसम के पैटर्न को 5 दिन से ज्यादा तक ट्रैक करना असंभव सा होता है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश
बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है. IMD ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इससे भारत की सिलिकॉन वैली के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, रविवार से ही तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शहर में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. सुबह के समय धुंध छाई रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30°C और 22°C के आसपास रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में सोमवार से गुरुवार तक अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी की. आईएमडी ने रविवार को उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए, जिसमें 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई. वहीं, तेलंगाना में 17 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 05:54 IST