Last Updated:August 05, 2025, 08:36 IST
Weather Today LIVE: मानसून की बारिश बिहार और उत्तर प्रदेश पर काल बनकर बरस रही है. राज्यों की कई नदियां उफान पर हैं. दोनों राज्यों में बाढ़ की तरह स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश...और पढ़ें

Weather Report: मानसून पूरे देश में आफत बनकर बरस रही है. खासकर उत्तरी हिस्सों में. कई राज्य बाढ़ के चपेट में है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है. लाखों लोग बेघकर हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर सहित इससे सटे राज्यों पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. यह स्थिति जब बनती है तब उत्तर भारत के हिस्सों में मानसून ब्रेक की स्थिति बन जाती है. आने वाले दो से चार दिनों में ऐसी ही स्थिति बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून ब्रेक की स्थिति बनने की संभावना है. हालांकि, अभी किसी प्रकार से उत्तर भारत में बारिश रुकने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है.
पंजाब-हरियाणा
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की स्थिति बनेगी. हाल के दिनों में वर्षा की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि 5 अगस्त से उत्तरी और पूर्वी पंजाब, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहे. साथ ही, मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों हल्की से छिंटपुट बारिश होने की संभावना है.
बिहार-यूपी में बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मौसमी मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गया है. अब वह इंडो-गैंगेटिक मैदानों के ऊपर सक्रिय है. इस बदलाव के चलते देश के अन्य हिस्सों में बारिश में कमी आई है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी से अति भारी बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है. बीते 24 घंटों में जिन स्थानों पर भारी वर्षा हुई, उनमें फुरसतगंज 106 मिलीमीटर, मुरादाबाद 104 मिलीमीटर, लखनऊ 91 मिलीमीटर, बरेली 86 मिलीमीटर, प्रयागराज 50 मिलीमीटर और कानपुर 44 मिलीमीटर शामिल हैं. अगले 4–5 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 05, 2025, 06:15 IST