बंगाल-गुजरात में आग से उजड़े कई परिवार, नोएड़ा में लोगों ने कूदकर बचाई जान

23 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 10:55 IST

Fire News: देश में आग की घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल और गुजरात में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगी, जबकि दिल्ली और नोएडा में व्यावसायिक इमारतों में आग लगी. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेट की टी...और पढ़ें

बंगाल-गुजरात में आग से उजड़े कई परिवार, नोएड़ा में लोगों ने कूदकर बचाई जान

अलग-अलग स्‍थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. (File Photo)

देश में अलग-अलग स्‍थानों पर आग लगने की घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना और गुजरात के बनासकांठा में पटाखों की फैक्‍टी में आग लगी. बंगाल में आठ और बिहार में 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, दिल्‍ली के मशहूर झंडेवाला एक्‍सटेंशन इलाके में भी एक बहुमंचिला इमारत में आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जानक नहीं गई लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ. इसी तर्ज पर नोएडा सेक्‍टर-18 इलाके में भी मंगलवार को एक कमर्शियल बिल्डिंग में आ लगने के बाद लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में सोमवार देर रात एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने बनिक परिवार के आठ लोगों की जान ले ली. 80 साल की प्रभावती बनिक से लेकर 6 महीने की अस्मिता बनिक तक इस हादसे में मारे गए. मंगलवार को कोलकाता के अस्पताल में सुतापा बनिक की भी मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या आठ हो गई. परिवार के ज्यादातर सदस्य इस अवैध धंधे के खिलाफ थे, लेकिन विडंबना यह है कि बचे तीन लोगों में से दो भाई—चंद्रनाथ और तुषार—इसे चला रहे थे. तीसरी बची उनकी मां मेनका हैं. पुलिस ने चंद्रनाथ और तुषार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. चंद्रनाथ हिरासत में है, जबकि तुषार फरार है. जांच में पता चला कि घर में पटाखों के साथ गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिससे लापरवाही उजागर हुई. पुलिस अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

गुजरात
उधर, गुजरात के बनासकांठा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 21 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा सुबह उस वक्त हुई, जब फैक्ट्री में बॉयलर फटने से विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया और कई मजदूर मलबे में दब गए. मृतकों में ज्यादातर मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिले के थे. पांच लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि घायलों में से कई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया. इस घटना ने अवैध फैक्ट्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्‍ली
दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई. यह इमारत अनारकली कॉम्प्लेक्स में स्थित थी, जिसमें एक निजी बैंक, डोमिनोज पिज्जा आउटलेट और कई कार्यालय थे. आग दोपहर करीब 2:35 बजे शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई, जिससे इमारत पूरी तरह जल गई और पास खड़ी लगभग तीन दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दिल्ली फायर सर्विस ने 25 फायर टेंडर तैनात किए और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में आग का कारण एसी कंप्रेसर में खराबी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों और राहगीरों की त्वरित कार्रवाई से इमारत में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं.

नोएडा
नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अप्रा प्लाजा नामक एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में दोपहर करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई. यह इलाका नोएडा का व्यस्त अट्टा मार्केट है, जो मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. आग की शुरुआत पहली मंजिल पर एक रियल एस्टेट कार्यालय में एसी कंप्रेसर के फटने से हुई, जिसके बाद घना काला धुआं पूरे भवन में फैल गया. आग और धुएं के कारण सैकड़ों लोग इमारत में फंस गए. कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दमकल विभाग ने 25 फायर टेंडर तैनात किए और हाइड्रोलिक क्रेन व रस्सियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

First Published :

April 02, 2025, 10:55 IST

homenation

बंगाल-गुजरात में आग से उजड़े कई परिवार, नोएड़ा में लोगों ने कूदकर बचाई जान

Read Full Article at Source