बग्गी में दौड़ा करंट, घोड़ी की मौत...दूल्हा बाल-बाल बचा, फूट-फूट कर रोया मालिक

9 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 09:05 IST

Yamuna Nagar News: हरियाणा के यमुनानगर में शादी के दौरान रथ बग्गी में करंट लगने से घोड़ी की मौत हो गई. बग्गी मालिक को ₹3 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

बग्गी में दौड़ा करंट, घोड़ी की मौत...दूल्हा बाल-बाल बचा, फूट-फूट कर रोया मालिकHR_3010_YAMUNANAGAR_HORSE DEATH CURRENT_PARVEJ KHAN

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के मानकपुर गांव में दूल्हे को ले जाने वाली रथ बग्गी में करंट लगने से घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में रथ बग्गी मालिक को भी हल्का सा करंट लगा. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त दूल्हा रथ बग्गी से दूर था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस घटना से रथ बग्गी मालिक को ₹3 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ और 25 से ज्यादा एडवांस बुकिंग भी उसे वापस लौटानी पड़ेगी.

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर जिले के छछरौली इलाके की यह घटना है. गांव मानकपुर में शादी में समारोह के दौरान रथ बग्गी तारों की चपेट में आ गई. मालिक जैसे ही रथ बग्गी पर दूल्हे को बिठाने के लिए पीछे करने लगा तो ऊपर जा रही तारों से करंट लग गया.

उधर, घोड़ी की मौत के बाद बारात के साथ ही दूल्हा टेंट तक पैदल पहुंचा. मानकपुर गांव के सरपंच मुस्तकीम ने बताया कि बिजली की तारे ज्यादा नीचे थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया की बग्गी मलिक पास के ही गांव लोप्यो का रहने वाला है. उसने शादी के सीजन में 25 एडवांस्ड बुकिंग भी ली हुई थी. घोड़ी की कीमत ₹3 लाख से ज्यादा थी. हादसे के बाद मालिक घोड़ी के पास बैठकर बिलख बिलख कर खूब रोया. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 को दी.

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अरविंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मानकपुर गांव में करंट से घोड़ी की मौत हो गई है. हमने छछरौली थाना में इसकी सूचना दे दी है. इस हादसे से जहां बग्गी मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ शादी के सीजन में उसे एक बड़ा झटका भी लगा है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

October 31, 2025, 09:05 IST

homeharyana

बग्गी में दौड़ा करंट, घोड़ी की मौत...दूल्हा बाल-बाल बचा, फूट-फूट कर रोया मालिक

Read Full Article at Source