Last Updated:March 31, 2025, 11:57 IST
Himanta Biswa Sarma : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बचपन में की गई फिल्म की क्लिप के साथ आज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब उसी जगह पर नया पुल बनवाकर सरमा जनता के बीच पहुंचे. 63 करोड़...और पढ़ें

सीएम ने खुद इसकी जानकारी दी. (X/Himanta Biswa Sarma)
हाइलाइट्स
असम के सीएम ने करीब 40 साल पहले एक फिल्म में काम किया था.हिमंत बिस्वा सरमा ने तब एक बाल कलाकार के तौर पर फिल्म में काम किया.लोगों के लिए वहीं एक नया पुल बनावाने के बाद सरमा फिर हाथी पर निकले.नई दिल्ली. बचपन में फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाला एक बच्चा बड़ा होकर सीएम बन गया. फिर वो लोगों के लिए खूब काम करने लगा. इसी बीच उसे पता चला कि जिस इलाके में उसने बचपन में हाथी पर बैठकर एक फिल्म की शूटिंग की थी, वहां लोग जाम की समस्या से परेशान हैं. बस फिर क्या था. सीएम साहब ने इस क्षेत्र में एक नया फ्लाईओवर बनवा दिया. इसके बाद वो फिर हाथी पर बैठकर लोगों के बीच निकल पड़े. हम बात कर रहे हैं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की. उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बचपन में फिल्मों में एक्टिंग करने का शौक रखने वाले हिमंत अब ना सिर्फ असम के सीएम हैं बल्कि लोगों के बीच उनकी गहरी पकड़ भी है.
हिमंत ने 1984 में असमिया फिल्म ‘कोकादेउता नाती अरु हाटी’ में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी. उस फिल्म में उन्होंने कामपुर के कपिली नदी पुल पर हाथी की सवारी की थी. करीब 40 साल बाद, उसी जगह पर उन्होंने एक नए पुल का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कई दशकों पहले मैंने एक फिल्म में बच्चे का किरदार निभाया था. उसमें मैं इस पुल पर हाथी पर सवार था. आज उसी पुल को नए सिरे से बनाकर जनता को सौंपा और फिर से हाथी की सवारी की. इसे कहते हैं रील से रियल.”
शायद आप में से कुछ लोगों को यह नहीं पता होगा कि कई दशकों पहले, मैंने एक फिल्म में बच्चे का किरदार निभाया था। उस फिल्म के एक सीन में मैं एक पुल पर हाथी पर सवार था। आज उसी पुल का पुनर्निर्माण कर उसे जनता को समर्पित किया और फिर से हाथी की सवारी भी की।
इसे कहते हैं, Reel to Real😀 pic.twitter.com/aB0aRvAph7
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 30, 2025
63 करोड़ खर्च कर बनवाया पुल
30 मार्च 2025 को हिमंत ने कामपुर रेलवे ओवरब्रिज को जनता को समर्पित किया. 63 करोड़ रुपये की लागत से बना यह ओवरब्रिज पुराने लेवल क्रॉसिंग गेट की जगह लेगा, जिससे आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही, 1958-59 में बने ऐतिहासिक कपिली नदी पुल को भी बहाल कर पैदल यात्रियों के लिए खास जगह में बदला गया है. उद्घाटन के दौरान हिमंत ने हाथी पर चढ़कर अपनी बचपन की यादों को फिर जिया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. बचपन में फिल्मी दुनिया से शुरूआत, फिर सियासत में कदम और अब सीएम बनकर लोगों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश – हिमंत बिस्वा सरमा की यह कहानी हर किसी को हैरान और प्रेरित कर रही है.
First Published :
March 31, 2025, 11:53 IST