बचपन के किस्से, हिमालय में बिताए साल... लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM का पॉडकास्ट

8 hours ago

Live now

Last Updated:March 16, 2025, 16:19 IST

PM Modi Podcast With Lex Fridman Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट लेक्स फ्रिडमैन के साथ रविवार को रिलीज़ होगा, जिसमें 2002 के गोधरा दंगों पर चर्चा होगी. फ्रिडमैन ने इसे "सबसे शक्तिशाली बातचीत" बताया.

बचपन के किस्से, हिमालय में बिताए साल... लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM का पॉडकास्ट

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र किया है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन घंटे लंबा पॉडकास्ट अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ रविवार शाम को रिलीज़ होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार, 2002 के गोधरा दंगों और उसके बाद फैली गलत जानकारी के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जानकारी देने की उम्मीद है.

एआई रिसर्चर फ्रिडमैन ने इस पॉडकास्ट को अपने जीवन की “सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया और पीएम मोदी को “सबसे दिलचस्प इंसानों” में से एक कहा, जिनपर उन्होंने स्टडी की है. एक ‘एक्स’ पोस्ट में, पीएम मोदी ने इस पॉडकास्ट को “रोमांचक बातचीत” बताया और कहा कि इसमें उनके जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई है.

उन्होंने एक्स पर कहा, “@lexfridman के साथ यह वास्तव में एक आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई. कृपया इस संवाद का हिस्सा बनें!”

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए भारत आए थे. अपनी यात्रा से पहले फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के इतिहास सहित कई विषयों पर घंटों बातचीत करने की अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 16, 2025, 16:19 IST

homenation

बचपन के किस्से, हिमालय में बिताए साल... लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM का पॉडकास्ट

Read Full Article at Source