Last Updated:March 18, 2025, 12:46 IST
Nagpur Violence Devendra Fadnavis: नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सुनियोजित साजिश बताया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद अफवाह से हिंसा भ...और पढ़ें

नागपुर में भड़की हिंसा को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सुनियोजित साजिश करार दिया है.
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री फडणवीस ने नागपुर हिंसा को साजिश बताया.बजरंग दल और VHP ने प्रतीकात्मक कब्र की चादर जलाई.अफवाह से माहौल गर्म हुआ, हिंसा भड़की.मुंबई. नागपुर में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को बड़ा हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक प्रतीकात्मक कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन लोगों ने कब्र की चादर जलाई, जिसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 80 से 100 लोगों की भीड़ हिंसा में शामिल थी, जिन्होंने पथराव किया और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ, वहीं तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर भी हमला किया गया. हिंसा में कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया और एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से वार किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिंसा एक अफवाह के चलते फैली, जिसमें कहा गया कि जो चादर प्रतीकात्मक कब्र पर रखी थी, उसमें धार्मिक चिन्ह था. इस अफवाह ने विवाद को और बढ़ा दिया. उन्होंने साफ कहा कि ‘कोई भी कानून हाथ में नहीं ले सकता. यह पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश थी.’
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 12:46 IST
बजरंग दल और VHP ने जलाई कब्र की चादर, फिर... नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस