बदन पर कपड़े नहीं, सिर भी गायब...लाल रंग के सूटकेश में मिली युवती की लाश

20 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 06:38 IST

Faridabad Murder: फरीदाबाद में लाल सूटकेश में सिर कटी युवती की लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

बदन पर कपड़े नहीं, सिर भी गायब...लाल रंग के सूटकेश में मिली युवती की लाश

पुलिस के अनुसार, युवती को कहीं और मारकर यहां शव यहां पर फेंका गया है.

हाइलाइट्स

फरीदाबाद में लाल सूटकेश में युवती की सिर कटी लाश मिली.युवती की पहचान नहीं हो पाई, पुलिस जांच में जुटी.शव 6-7 दिन पुराना, अर्धनग्न और सड़ी-गली हालत में मिला.

अनिल राठी

फरीदाबाद.  देशभर में सूटकेश में लाश मिलना अब आम बात हो गई है. लगातार मर्डर के बाद सूटकेश में शव डालकर हत्यारे फेंक देते हैं. अब ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. यहां पर लाल रंग के सूटकेश में एक लाश बरामद की गई है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के के मवई गांव में युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया. युवती की उम्र लगभग 25-30 साल बताई जा रही है. शव अर्धनग्न अवस्था में और सड़ी-गली हालत में मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 6-7 दिन पुराना हो सकता है.

लाल रंग के इसी सूटकेश में युवती की लाश मिली है.

पुलिस के अनुसार, शव को कहीं और मारकर यहां फेंका गया है. युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसे पहले एक बोरे में और फिर एक लाल रंग के सूटकेश में पैक कर नहर के किनारे फेंका गया था. युवती का सिर कटा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के इलाकों से संपर्क कर रही है, ताकि किसी थाने में युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हो सके. पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा हो सकता है.डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद ऊषा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

य़ुवती की लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वाले और लोग.

मौके पर लगी थी भीड़

घटना के बारे में सबसे पहले एक होमगार्ड को किसी ने जानकारी दी कि मौके पर लोगों की भीड़ लगी है और यहां पर दुर्गंध आ रही है. इस पर पुलिस टीम को भी सूचना दी गई. बाद में पुलिस जब मौके पर पहुंची और सूटकेश खोला तो होश फाख्ता हो गए.

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

April 03, 2025, 06:38 IST

homeharyana

बदन पर कपड़े नहीं, सिर भी गायब...लाल रंग के सूटकेश में मिली युवती की लाश

Read Full Article at Source