Arms Imports: भारत अबतक दुनिया में सबसे अधिक हथियार खरीदने वाला देश बना हुआ था, हालांकि रूस के साथ जारी युद्ध के कारण अब इस श्रेणी में सबसे ऊपर नाम यूक्रेन का है. यूक्रेन साल 2020-2024 के बीच सबसे अधिक हथियार खरीदने वाला देश बन चुका है. साल 2015-2019 के मुकाबले इसके हथियारों के आयात में करीब 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
भारत का हथियार आयात
'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' ( SIPRI) की ओर से सोमवार 11 मार्च 2025 को जारी 'इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स' के नए आंकड़ों के मुताबिक भारत ने साल 2020-2024 में वैश्विक हथियार का आयात का 8.3 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया. यह पाकिस्तान-चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण था, जबकि नए आंकड़ों में यूक्रेन का 8.8 प्रतिशत हिस्सा है. कुल मिलाकर रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यूरोपीय हथियारों के आयात में कुल 155 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
हथियार आयात में आई कमी
पाकिस्तान की बात करें तो साल 2015-2019 और 2020- 2024 के बीच पाकिस्तान के हथियार आयात में 61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी. वर्ल्ड रैंकिंग में यह पांचवे नंबर पर था. इसके 81 प्रतिशत हथियार चीन से आ रहे थे. SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015-20219 और साल 2020-2024 के बीच भारत के हथियार आयात 9.3 प्रतिशत कमी आई. ऐसा ऐसा भारत के अपने हथियारों को खुद डिजाइन करने और बनाने की क्षमता के कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें- औरंगजेब की कब्र और शिवाजी के मंदिर के रखरखाव में हर साल कितने पैसे खर्च होते हैं?
रूस से निर्यात हथियार
रूस मुख्य रूप से भारत का सबसे बड़ा हथियार आपूतिकर्ता वाला देश है. यह भारत को 36 प्रतिशत तक हथियार सप्लाई करता है, हालांकि भारत में पिछले 5 सालों में रूसी हथियारों के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2010-2014 के बीच यह 72 प्रतिशत था तो वहीं साल 2015-2019 के बीच यह 55 प्रतिशत तक पहुंच गया. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अब हथियारों के इंपोर्ट के लिए फ्रांस, अमेरिका और इजरायल की ओर भी रूख कर रहा है. SIPRI के मुताबिक इन बदलावों के बावजूद रूस और भारत के संबंध मजबूत बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- समंदर के बीच नुकीले टापू पर है ये खतरनाक जगह, मौत से खेलने वाले ही रखते हैं कदम
सबसे अधिक हथियार खरीदने-बेचने वाले देश
SIPRI के मुताबिक 43 प्रतिशत के साथ अमेरिका, 9.6 प्रतिशत के साथ फ्रांस, 7.8 प्रतिशत के साथ रूस, 5.9 प्रतिशत के साथ चीन और 5.6 प्रतिशत के साथ जर्मनी सबसे अधिक हथियारों का निर्यात करने वाला देश है. वहीं 8.8 प्रतेशत के साथ यूक्रेन. 8.3 प्रतिशत के साथ भारत, 6.8 प्रतिशत के साथ कतार, 6.8 प्रतिशत के साथ सऊदी अरब और 4.6 प्रतिशत के साथ पाकिस्तान सबसे अधिक हथियारों का आयात करने वाला देश है.