बर्फबारी के बाद मनाली में ब्लैकऑउट, हडिम्बा मंदिर की छत टूटी, कई टूरिस्ट फंसे

1 month ago

Manal Snowfall: मनाली में भारी बारिश और बर्फबारी से ब्लैकआउट, सैंकड़ों गांव अंधेरे में. सड़कों और बिजली आपूर्ति बाधित. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. हडिंबा मंदिर क्षतिग्रस्त. स्कूल-कॉलेज बंद.

01

news18

मनाली. हिमाचल प्रदेश के बीते 12 घंटे से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते ब्लैक ऑउट हो गया है. यहां पर मनाली के सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए है. मनाली और आसपास के क्षेत्रों में चौथे दिन भी भारी बर्फबारी जारी है.

02

news18

मनाली शहर में अब तक करीब 1 फीट ताजा बर्फबारी हो चुकी है. कई सड़कों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

03

news18

प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उधर, प्रसिद्ध हडिंबा मंदिर की छत पर पेड़ गिरा और छत का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.

04

news18

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम मनाली में हिमपात शुरु हुआ और यह शुक्रवार दोपहर तक जारी थी.

05

news18

मनाली के सोलांगनाला में 2 से तीन फीट और अटल टनल रोहतांग में करीब 3.5 फीट ताजा बर्फबारी हो चुकी है. लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है.

06

news18

घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग बाधित हुए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना है.

07

news18

कुल्लू आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में 964 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं.मनाली में सबसे अधिक 729 ट्रांसफार्मर बर्फबारी और बारिश के चलते बंद हुए हैं.

08

news18

इसी तरह, कुल्लू में 202, तथा आनी में 26 डीटीआर बंद हैं. प्रशासन की तरह से संपर्क नंबर 01902- 225603,225631,225632 जारी किए गए हैं. उधर, सैलानी भी मनाली में फंसे है. हालांकि, सभी सेफ हैं और अपने होटलों में हैं. लेकिन बर्फबारी और लैंडस्लाइड के वजह से डर का माहौल है.

09

news18

बारिश और बर्फबारी के चलते शुक्रवार के लिए मनाली में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे.

Read Full Article at Source