Manal Snowfall: मनाली में भारी बारिश और बर्फबारी से ब्लैकआउट, सैंकड़ों गांव अंधेरे में. सड़कों और बिजली आपूर्ति बाधित. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. हडिंबा मंदिर क्षतिग्रस्त. स्कूल-कॉलेज बंद.
01

मनाली. हिमाचल प्रदेश के बीते 12 घंटे से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते ब्लैक ऑउट हो गया है. यहां पर मनाली के सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए है. मनाली और आसपास के क्षेत्रों में चौथे दिन भी भारी बर्फबारी जारी है.
02

मनाली शहर में अब तक करीब 1 फीट ताजा बर्फबारी हो चुकी है. कई सड़कों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
03

प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उधर, प्रसिद्ध हडिंबा मंदिर की छत पर पेड़ गिरा और छत का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.
04

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम मनाली में हिमपात शुरु हुआ और यह शुक्रवार दोपहर तक जारी थी.
05

मनाली के सोलांगनाला में 2 से तीन फीट और अटल टनल रोहतांग में करीब 3.5 फीट ताजा बर्फबारी हो चुकी है. लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है.
06

घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग बाधित हुए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना है.
07

कुल्लू आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में 964 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं.मनाली में सबसे अधिक 729 ट्रांसफार्मर बर्फबारी और बारिश के चलते बंद हुए हैं.
08

इसी तरह, कुल्लू में 202, तथा आनी में 26 डीटीआर बंद हैं. प्रशासन की तरह से संपर्क नंबर 01902- 225603,225631,225632 जारी किए गए हैं. उधर, सैलानी भी मनाली में फंसे है. हालांकि, सभी सेफ हैं और अपने होटलों में हैं. लेकिन बर्फबारी और लैंडस्लाइड के वजह से डर का माहौल है.
09

बारिश और बर्फबारी के चलते शुक्रवार के लिए मनाली में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे.