Last Updated:May 08, 2025, 15:46 IST
Bangalore child murder: बेंगलुरु में मामूली पड़ोसी झगड़े के चलते 8 साल के मासूम रामानंद की हत्या कर दी गई. आरोपी ने अपहरण कर बच्चे को मार डाला और शव को कूड़े में फेंक दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली पड़ोसी विवाद ने एक मासूम की जान ले ली. 8 साल के रामानंद की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसके परिवार का पड़ोसी से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. यह घटना बताती है कि आज के समय में किसी से बहस करना भी कितना खतरनाक हो सकता है.
अपहरण के बाद की गई बेरहमी से हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी मत्तूर नामक शख्स ने गुस्से में आकर रामानंद का अपहरण कर लिया. वह उसे घर से दूर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को एक थैले में बंद किया और उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो.
शव मिला रायसंद्रा झील के पास
रामानंद का शव रायसंद्रा झील के पास कल रात मिला. जब इलाके में बदबू फैलने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब थैला खोला तो अंदर रामानंद का शव मिला. यह दृश्य देखकर हर किसी की रूह कांप उठी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मत्तूर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
पड़ोस की रंजिश ने ली मासूम की जान
रामानंद का परिवार और आरोपी के बीच पहले से ही कई बार झगड़े हो चुके थे. लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह विवाद एक बच्चे की जान ले लेगा. यह घटना न सिर्फ समाज को झकझोरने वाली है, बल्कि सोचने पर मजबूर करती है कि इंसान कितना क्रूर हो सकता है.
न्याय की मांग में जुटा परिवार
रामानंद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है. सभी चाहते हैं कि इस तरह के मामलों में कानून सख्ती से कार्रवाई करे.
Location :
Bangalore,Karnataka