बस बेटा बस... राहुल से मिलकर तारीफ करने वाली बच्ची पर लोगों का तंज

5 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 11, 2025, 19:41 IST

Girl Meets Rahul Gandhi Viral Video: ओडिशा की सभा में राहुल गांधी से मिली नन्हीं नीलम, बोली- "मैं प्रधानमंत्री से मिली हूं". वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर तारीफ भी मिली और तंज भी.

बस बेटा बस... राहुल से मिलकर तारीफ करने वाली बच्ची पर लोगों का तंज

ओडिशा में राहुल गांधी से मिलने वाली बच्ची नीलम ने उन्हें "प्रधानमंत्री" कहा.

हाइलाइट्स

ओडिशा में राहुल गांधी से मिलने पर बच्ची बोली- "मैं प्रधानमंत्री से मिली हूं".वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर तारीफ और ट्रोलिंग दोनों.कांग्रेस पर "पॉलिटिकल स्क्रिप्टिंग" का आरोप, बच्ची बनी सियासी चर्चा का केंद्र.

Girl Meets Rahul Gandhi Viral Video: राजनीति के मंचों पर अक्सर नारों और भाषणों की गूंज होती है, लेकिन शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस की एक सभा के दौरान वो लम्हा आया, जिसने राजनीति को भी एक मासूम मुस्कान में बदल दिया. इस सभा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से एक नन्हीं सी बच्ची नीलम बास्तिया की मुलाकात हुई, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. मंच पर हुई इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, और लोग इसे देख कर भावुक भी हो रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं. वहीं कुछ लोग नीलम वायरल वीडियो पर तंज भी कस रहे हैं. एक ने तो यहां तक कह दिया बस बेटा बस…

जब नीलम मंच पर राहुल गांधी से मिली, तो वो बेहद उत्साहित दिखी. राहुल ने न सिर्फ उसका नाम और क्लास पूछा, बल्कि उसे चॉकलेट भी दी और एक हल्का सा गले लगाकर उसका उत्साह दोगुना कर दिया. बदले में नीलम ने भी राहुल गांधी को एक प्यारा सा किस दिया और वहां मौजूद भीड़ के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.

View this post on Instagram

मैं एक पीएम से मिली
बाद में नीलम ने ANI से बात करते हुए कहा, “मैं एक प्रधानमंत्री से मिली हूं. मैंने उनसे कहा मेरी मां तो आपकी फैन है, मेरे मामा तो उससे भी बड़े फैन हैं!” नीलम ने बताया, “राहुल गांधी ने मेरा नाम और मेरी क्लास पूछी. मैंने उन्हें बताया कि मेरा नाम नीलम बास्तिया है और मैं छठी कक्षा में पढ़ती हूं. उन्होंने मेरा पसंदीदा विषय भी पूछा, तो मैंने कहा—गणित! और उसमें अच्छे नंबर भी आते हैं.”

नीलम ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने जब उसके भविष्य के सपने के बारे में पूछा, तो उसने कहा, “मैं भी राजनीति में आना चाहती हूं, आपकी तरह.” उन्होंने उसे कहा कि पढ़ाई अच्छे से करना और फिर एक चॉकलेट दी, जिसे वो अपनी मां के साथ बांटेगी.

नीलम का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मीमर्स और ट्रोल आर्मी एक्टिव हो गई. किसी ने लिखा, ‘बस बेटा बस… मम्मी ने वेल ट्रेंड किया है… 7 करोड़ जीत गई तुम!” तो किसी ने सीधे तंज कसा- “बेटा जोक नहीं, पीएम तो एक ही हैं…मोदी जी… पप्पू को कहना अगले जन्म मुझे भाजपाई ही कीजो!’ एक और यूजर ने कमेंट किया, “अरे बच्चों की लाइफ क्यों खराब कर रहे हो कांग्रेसियों? एक्टिंग क्लास की टॉपर है ये तो!” जहां कुछ लोग बच्ची की मासूमियत पर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स इसे एक “पॉलिटिकल सेटअप” या स्क्रिप्टेड इमोशनल ड्रामा” कह रहे हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

बस बेटा बस... राहुल से मिलकर तारीफ करने वाली बच्ची पर लोगों का तंज

Read Full Article at Source