Last Updated:April 02, 2025, 17:52 IST
Crime News: जालना में घरेलू विवाद के चलते बहू ने सास की हत्या कर शव को बोरे में भर दिया. आरोपी बहू शव को ठिकाने नहीं लगा सकी और फरार हो गई.

बहू ने सास की हत्या
महाराष्ट्र के जालना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते बहू ने अपनी ही सास की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना शहर के भोकरदन नाका इलाके की प्रियदर्शनी कॉलोनी में हुई, जहां 55 वर्षीय संगीता संजय शिंगारे का सिर दीवार पर पटककर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी बहू ने शव को एक बोरे में भरकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब वह शव को उठाने में असमर्थ रही, तो उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गई.
मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी तब सामने आई जब मकान मालिक को इस भयावह वारदात की भनक लगी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने तत्काल आरोपी बहू की तलाश शुरू कर दी, जो किसी अज्ञात व्यक्ति की बुलेट पर सवार होकर फरार हो गई थी.
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह?
मृतक संगीता शिंगारे का बेटा लातूर में काम करता था, जबकि संगीता अपनी बहू प्रतीक्षा शिंगारे के साथ जालना में किराए के मकान में रह रही थीं. शुरुआती जांच में पता चला है कि सास-बहू के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो धीरे-धीरे बड़े झगड़े में बदल गई. गुस्से में आकर बहू प्रतीक्षा ने अपनी सास का सिर दीवार पर जोर से दे मारा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की कोशिश
हत्या के बाद प्रतीक्षा ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और उसे एक बोरे में भर दिया. हालांकि, भारी शव को उठाना उसके लिए मुश्किल साबित हुआ, इसलिए वह शव को वहीं छोड़कर भाग गई. इस बीच, पुलिस ने फरार बहू और उसे भगाने वाले अज्ञात बुलेट सवार की तलाश शुरू कर दी है.
महज छह महीने पहले हुई थी शादी
दिलचस्प बात यह है कि आरोपी प्रतीक्षा शिंगारे की शादी महज छह महीने पहले आकाश शिंगारे से हुई थी. शिंगारे परिवार मूल रूप से बीड जिले का रहने वाला है, लेकिन शादी के बाद आकाश की मां और पत्नी जालना में रहने लगे. आकाश नौकरी के सिलसिले में लातूर में रहता था और छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने आता था.
First Published :
April 02, 2025, 17:52 IST