Last Updated:August 03, 2025, 22:15 IST

कोलकाता. भारत में घुसकर पश्चिम बंगाल में साधु के वेश में छिपे एक बांग्लादेशी अपराधी को नादिया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शनिवार रात तेहट्टा इलाके में छापा मारा और 60 वर्षीय मोहम्मद हाशिम मलिक उर्फ हाशिम अली मलिक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि वह बांग्लादेश में कई मामलों में वांछित था.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल के उपनिरीक्षक मोहम्मद अब्दुल नूर चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई. अधिकारी ने कहा, ‘हाशिम कथित तौर पर बांग्लादेश में जघन्य अपराधों में शामिल था. वह एक नकली भारतीय पहचान पत्र बनाकर तेहट्टा के बलिउरा पुरबा पारा में छिपा हुआ था. हमें उसके बारे में जानकारी थी. स्थानीय पुलिस की मदद से हमने छापेमारी की और शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया.’
अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी अपराधी ने स्वीकार किया कि उसने बांग्लादेश में किए गए अपराधों के लिए कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए सीमा पार की थी.’ उन्होंने यह भी बताया कि उसने जाली भारतीय पहचान दस्तावेज बनाने की बात भी स्वीकार की.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
August 03, 2025, 22:15 IST