बांग्लादेश में 'इस्कॉन' पर विवादित टिप्‍पणी के बाद भड़की हिंसा, लाठीचार्ज में कई जख्‍मी

2 weeks ago

Controversy over Facebook Post: बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के कुछ हिस्सों में सेना के नेतृत्व में संयुक्त बलों ने बुधवार को गश्त की. दरअसल, यहां एक दिन पहले एक मुस्लिम किराना दुकानदार द्वारा इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशस्नेस) के खिलाफ फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर झड़प हो गई थी और इसमें कई लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: भूल जाइए कमला हैरिस को! अब कीजिए 'उषा' की बात, जिसे ट्रंप ने बताया खुद से ज्‍यादा टैलेंटेड

इस्‍कॉन को कहा आतंकवादी समूह

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यापारी उस्मान अली ने फेसबुक पर इस्कॉन को 'आतंकवादी समूह' करार दिया था जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था और हजारी गली क्षेत्र में रहने वाले हिंदू समुदाय ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई थी. साथ ही इसके विरोध में कई हिंदू सड़कों पर उतर आए.

Hindus in Chittagong are protesting today against the army's attack on them last night. pic.twitter.com/Wiz1heACq5

— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 6, 2024

लाठीचार्ज में कई जख्‍मी

हजारी गली में मुख्य रूप से हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं जो ज्‍वैलरी और थोक दवाओं की दुकानों के मालिक हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस्कॉन पर की गई इस टिप्पणी को लेकर रातभर झड़पें होती रहीं. इस दौरान मौके पर पहुंची सेना, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज करने से कई लोग घायल हो गए. इस दौरान हजारी गली इलाके में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यहां सेना के जवान पुलिस के साथ जीप में गश्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान से यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'उसे जेल से निकालिए, वो जम्‍मू में शांति..!

आरोपी हिरासत में

लेफ्टिनेंट कर्नल फिरदौस अहमद ने एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को बताया कि अली की दुकान के सामने भीड़ एकत्र हो गई, जिसके बाद संयुक्त बल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अली और उसके भाई को हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा, 'गुस्साई भीड़ ने आभूषण निर्माण में इस्तेमाल होने वाले एसिड और आस-पास की इमारतों से कांच की टूटी बोतलें फेंकी, जिससे सेना के पांच जवान और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.' अहमद ने कहा कि संयुक्त बलों ने 80 संदिग्धों को हिरासत में लिया है तथा कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करते हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की बेटी पाकिस्‍तान में, ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आई 'सगी' बेटी!

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ हिंदू समुदाय के नेताओं ने मंगलवार शाम को किसी भी तरह ही बड़ी हिंसा न होने के लिए संयुक्त बलों को घटनास्थल पर आने का आग्रह किया था. घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार ने बताया, 'इलाके में बुधवार को कोई नई हिंसा नहीं हुई, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.' (भाषा)

Read Full Article at Source