Rhino in Flood Video: उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से कई जिले तबाह हो चुके हैं. अलीपुरद्वार से आई एक दिल छू लेने वाली वीडियो ने सबका ध्यान खींचा. जलदापारा नेशनल पार्क का एक गैंडा बाढ़ के पानी में तैरता दिखाई दिया. गैंडा पानी से निकलने के लिए संघर्ष कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह पानी से निकलता है तो उसे देखते ही लोग भागने लगते हैं. गौरतलब है कि लगातार बारिश से तोर्सा और कालयानी नदी उफान पर हैं. जिससे कई वन्यजीव सुरक्षित जगहों की ओर भाग निकले हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी, ताकि हालात का खुद जायजा ले सकें. उनके साथ मुख्य सचिव मनोज पंत भी रहेंगे और वे दोपहर 3 बजे तक प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगी. सरकार ने राहत-बचाव टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से अपील की है कि वे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें. इंसान और जानवर दोनों ही इस भीषण प्राकृतिक संकट से जूझ रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 weeks ago

