बाप रे बाप...इस राज्‍य में अचानक कैसे बढ़ गए इतने पियक्‍कड़

1 month ago

Last Updated:September 05, 2025, 13:29 IST

Liquor Sale: फेस्टिव सीजन के दौरान आमतौर पर मार्केट अप रहता है. खासकर शराब की बिक्री में काफी वृद्धि देखी जाती है. केरल में ऐसा ही देखा गया है.

बाप रे बाप...इस राज्‍य में अचानक कैसे बढ़ गए इतने पियक्‍कड़केरल में शराब की बिक्री रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंच गई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

Liquor Sale: ओणम पर्व के मौके पर केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (KSBC) ने शराब बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. निगम के आंकड़ों के मुताबिक 25 अगस्त से 4 सितंबर तक चले त्योहारी सीजन के शुरुआती 10 दिनों में बीवको (BEVCO) आउटलेट्स से कुल 826.38 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. यह पिछले साल की तुलना में 6.38 फीसदी ज्यादा है. 2024 के इसी अवधि में बिक्री 776.82 करोड़ रुपये रही थी.

सबसे ज्यादा बिक्री उत्राडम दिवस (ओणम से एक दिन पहले) पर हुई. गुरुवार को अकेले 137.64 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि पिछले साल इसी दिन बिक्री 126.01 करोड़ रुपये थी. यानी इस बार बिक्री में 9.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. राज्यभर के 278 बीवको आउटलेट्स और 155 सेल्फ-सर्विस स्टोर्स में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें सबसे ज्यादा बिक्री कल्लम जिले के करुनागप्पल्ली स्टोर से हुई, जहां एक ही दिन में 1.46 करोड़ रुपये की शराब बिकी.

इसके बाद कवणाड आश्रमम आउटलेट (1.24 करोड़ रुपये) और कुट्टिप्पाला एडप्पल (1.11 करोड़ रुपये) का स्थान रहा. चालाक्‍कुडी (1.07 करोड़), इरिंजलाकुड़ा (1.03 करोड़) और कुंडरा (1 करोड़ रुपये) के स्टोर्स ने भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री दर्ज की.

हालांकि, ओणम के दिन यानी शुक्रवार को सभी बीवको आउटलेट्स बंद रहे. त्योहार की बिक्री सीजन का समापन शनिवार को होगा. पिछले साल ओणम सीजन में कुल 842.07 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी. अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार कुल बिक्री पिछले साल के आंकड़े को पार कर जाएगी. KSBC अधिकारियों ने बताया कि ओणम पर शराब की मांग हर साल बढ़ रही है और इस बार भी आंकड़े उसी प्रवृत्ति की पुष्टि करते हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

September 05, 2025, 13:22 IST

homenation

बाप रे बाप...इस राज्‍य में अचानक कैसे बढ़ गए इतने पियक्‍कड़

Read Full Article at Source