बार-बार प्रेमी संग... बीवी से छुटकारे की खुशी, 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

2 days ago

Last Updated:July 14, 2025, 09:25 IST

Social Media Viral: सोशल मीडिया पर एक शख्स के दूध से नहाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि आज से मैं आजाद हूं.

बार-बार प्रेमी संग... बीवी से छुटकारे की खुशी, 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

दूध से क्यों नहा रहा शख्स

Viral Video News: सोशल मीडिया आजकल लोगों को मनोरंजन का भंडार बन गया है. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग समझ रहे कि पागल है क्या? लेकिन, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के लिए सचमुच ऐसी खुशी का क्षण था. वीडियो में दिख रहा शख्स, कह रहा है, मैं आज से आज़ाद हूं. इस शख्स की पहचान माणिक अली के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी से तलाक का जश्न मना रहा था. इस खुशी में अली ने 40 लीटर दूध से नहाया और घोषणा की कि वह अपनी पत्नी से आज़ाद हो गया है. उसका कहना है कि कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ दो बार भाग गई थी.

नॉर्थईस्ट लाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार, अली की पत्नी बार-बार प्रेमी के साथ फरार हो जाती थी. वह उसकी आदतों से मानसिक रूप से काफी परेशान था. मगर, अपनी बेटी की खातिर अपनी शादी में सुलह करने की कोशिश कर रहा था. उसकी पत्नी का कथित तौर पर विवाहेतर संबंध था. वह कई बार अपने परिवार को छोड़कर दूसरे के साथ भाग गई थी.

40 लीटर दूध से नहाया

पत्नी की हरकतों से परेशान होकर, अली ने तलाक की अर्जी देने का फैसला किया था. इंस्टाग्राम हैंडल @zindagi.gulzar.h द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में, अली को सफेद बनियान और नीली जींस पहने और कथित तौर पर अपने शरीर पर 40 लीटर दूध डालते हुए देखा जा सकता है. कैमरे की ओर देखते हुए, अली खुश होकर कहता है, मैं आज़ाद हूं.

The incident is of Baraliyapar village in Assam’s Nalbari district. The man, identified as Manik Ali, performed the unusual act as a symbolic gesture of cleansing and emotional release after being granted divorce from his wife.

30 लाख से अधिक लोग देखे

असम के नलबाड़ी के मुकलमुआ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरलियापार गांव की है. वीडियो ने काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को तीस लाख से ज्यादा बार देखा गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं, जिनमें से एक ने कहा, अच्छा फैसला. एक अन्य यूजर ने कहा, ईश्वर आपको अब अनंत खुशियां प्रदान करें. अब आप अपनी खुशियों का आनंद लेने के लिए स्वतंत्र हैं.’

यूजर क्या बोले- 

एक और यूज़र ने अली को दूध बर्बाद करने के लिए आड़े हाथों लिया. एक तीसरे यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ये सब लोगों की मानसिकता को दर्शाता है जहां वो सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. अगर ये सब करके तुम्हें सुकून मिल रहा है तो लो भाई, लेकिन ये सब करके तुम दिखा रहे हो कि तुम कितने नासमझ हो. भगवान इस लड़के का भला करे.

हरियाणा में तलाक पार्टी

इसी तरह की एक घटना में , हरियाणा के एक व्यक्ति ने पिछले साल एक भव्य तलाक पार्टी दी थी. पार्टी की खबर तेजी से वायरल हो रही थी. सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई. हरियाणा के रहने वाले मंजीत ने 2020 में कोमल से शादी की थी. हालांकि, शादी के मात्र चार सालों के बाद 2024 में तलाक के साथ खत्म हो गई. मंजीत ने इस अवसर को एक भव्य समारोह के साथ मनाने का फैसला किया.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

homenation

बार-बार प्रेमी संग... बीवी से छुटकारे की खुशी, 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

Read Full Article at Source