बारिश ने रोकी पढ़ाई, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

23 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 09:44 IST

School Closed: मॉनसून की भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन हुआ है. इसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर सतर्क रहने को कहा है.

बारिश ने रोकी पढ़ाई, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

School Closed: भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है.

School Closed: देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है और पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही है. इन सब के चलते कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिए गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले 48 घंटों में सतर्क रहने की सलाह दी है.

राजधानी क्षेत्र में जलभराव और यातायात जाम

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है. नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बारिश के और तेज होने का अनुमान है.

हिमालयी राज्यों में भारी खतरा

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और नदियों के उफान की आशंका बढ़ गई है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली जैसे जिलों में रेड अलर्ट के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भी भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा है.

मुंबई और महाराष्ट्र में जनजीवन प्रभावित

मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और सड़कों पर पानी भर गया है. नागपुर में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं, जहां सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है.

दक्षिण भारत में बाढ़ की स्थिति

केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, कोडगु, शिवमोग्गा और चिक्कमगलुरु जिलों में रेड अलर्ट जारी है, जिसकी वजह से स्कूल-कॉलेजों को बंद रखे गए हैं.

पूर्वी और मध्य भारत में भी चेतावनी जारी

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बाढ़ की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और बाराउट में भी भारी बारिश का अलर्ट है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

बारिश ने रोकी पढ़ाई, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

Read Full Article at Source