बारूद के ढेर पर दुनिया, जंग के मैदान में डटी 10 देशों की फौज; अब क्या फैसला लेगा सनकी किम

1 month ago

World at war: रूस यूक्रेन युद्ध टॉप गियर में है. दूसरे मोर्चे पर इजरायल और हमास (Israel hamas war) की जंग भी जारी है. लेबनान और इजरायल (Lebanon Israel war) में जंग छिड़ी है. वहीं ईरान और इजरायल में भी वर्चस्व की जंग जारी है. नाटो की फौजें रूस को चुनौती दे रही हैं. उत्तर कोरिया का तानाशाह, अमेरिका और दक्षिण कोरिया को आंख दिखा रहा है. इराक, यमन और सीरिया में भी तनाव है. कुल मिलाकर ये कहें कि दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है कभी इस लड़ाई में इजरायल किस को जवाब देना चाहता है. तो कभी दूसरा देश वर्चस्व की लड़ाई में अपने तोपखाने और आर्टिलरी का इस्तेमाल कर रहा है. तमाम तनाव के बीच जल्द ही हमास का नया चीफ चुना जा सकता है. जिस रफ्तार से इजरायली खुफिया एजेंसी हमास को निपटा रही है. उसके बाद गिनती के ही हमास विद्रोही बचे हैं. एक नया नाम सामने आया जो हमास का नया चेहरा बन सकता है और उसका भारत के केरल से कनेक्शन जुड़ रहा है.  

मिडिल ईस्ट में भीषण जंग छिड़ने की शुरूआत हो चुकी है. लेबनान से इज़रायल पर बड़ा हमला हुआ है. हिजबुल्लाह ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इज़रायल पर बीती रात हमला किया. ये रॉकेट लेबनान से उत्तरी इज़रायल पर बरसाए गए. हालांकि इज़रायल का कहना है कि कई रॉकेट इज़रायल में घुसने से पहले ही मार दिए गए. दूसरी ओर हिज़बुल्लाह का दावा है कि उसने 12 से ज्यादा रॉकेट से इज़रायल पर हमला किया. हिज़बुल्लाह प्रमुख पहले ही इज़रायल को चेतावनी दे चुके हैं कि उसको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं इज़रायल ने भी साफ किया है कि किसी भी हमले का जवाब बड़े तौर पर दिया जाएगा. इसके बाद लेबनान और इज़रायल में बड़ी जंग छिड़ने के आसार हैं. 

रूस अब यूक्रेन पर पहले से तेज प्रहार कर रहा है. नॉर्थ कोरिया में बाढ़ के हालात हैं ऐसे में फिलहाल वहां का सनकी तानाशाह चुप है, लेकिन हालात संभलते ही वो क्या फैसला लेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Read Full Article at Source