Live now
Last Updated:February 27, 2025, 12:20 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी इस वक्त सदन के बाद धरने पर बैठीं है. वहीं, सदन के अंदर इस वक्त केजरीवाल के शीशमहल या 'शराब घोटले' पर बहस नहीं हो रही है. इस वक्त विध...और पढ़ें

Delhi Vidhan Sabha LiVE News
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा में अंदर और बाहर संग्राम जारी है. बाहर आतिशी अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों के साथ धरने पर बैठी है. वहीं, सदन के अंदर इस वक्त अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राजधानी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर बहस कर रही है. दावा किया गया कि सीसीटीवी आवंटन में धांधली हुई. इसपर सीवीसी जांच की मांग की गई. सत्र के तीसरे दिन आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है. सीएम रेखा गुप्ता की सरकार मोहन सिंह बिष्ट को आज विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाएगी.
उधर, नई सीएम सदन में आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं. सीएजी रिपोर्ट के जरिए एक-एक कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर करारा हमला किया जा रहा है. आतिशी सहित 21 AAP विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता पहले ही इस पूरे सत्र के लिए बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. ऐसे में बीजेपी और आप के बीच संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है.
आज एक बार फिर सदन में सीएजी की रिपोर्ट के अन्य पहलुओं को दिल्ली विधानसभा में उठाया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सीनियर मंत्री परवेश वर्मा की जोड़ी एक एक कर इस रिपोर्ट की परतें खोलने में लगी है. दावा किया जा रहा है कि पिछले 10 सालों में सीएजी की कोई भी रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में पेश ही नहीं की. यही वजह है कि बीजेपी कह रही है कि सीएजी रिपोर्ट के जरिए घोटालों की लिस्ट इतनी बड़ी है कि इसको खोलते-खोलते कई दिन निकल जाएंगे.
उधर, आम आदमी पार्टी अंबेडकर के अपमान को लेकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर है. दरअसल, सीएम दफ्तर और दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर की लोकेशन को बदला गया है. पहले यह सीएम और विधानसभा स्पीकर के पीछे हुआ करती थी. अब इन्हें साइड में लगा दिया गया है. इनके स्थान पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो लगाई गई है. आतिशी का कहना है कि ऐसा कर बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान किया है.
February 27, 2025 12:11 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा में क्यों उठा CCTV कैमरों का मुद्दा, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने PWD मंत्री से कहा- कृपया ध्यान दें
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सीसीटीवी के मुद्दे पर कहा कि यह तय हुआ था कि प्रत्येक विधानसभा में दो-दो हजार कैमरे लगेंगे. एक लाख 40 हजार कैमरों की खरीद हुई. प्रत्येक विधानसभा के लिए दो हजार. यह दो फेज में हुआ. दो हजार एक बार और फिर दो हजार एक बार, लेकिन सदन को यह जानकार दुख होगा कि कैमरे खरीदने के बाद इन्हें विपक्ष के सदस्यों के क्षेत्र में नहीं लगाने दिए गए क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश थे कि उनके दफ्तर के हस्ताक्षर होंगे तभी कैमरे रिलीज होंगे. विपक्ष के कैमरे रिलीज नहीं हुए. पैसा खर्च हो गया, वो कैमरे कहां गए. पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ध्यान दें.
February 27, 2025 12:08 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: केवल AAP विधायकों के क्षेत्र में लगे कैमरे, BJP के क्षेत्रों को रखा गया दूर... सदन में नेताजी ने उठाया मुद्दा
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आज दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता का प्लान अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाई गई सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा का था. इसी बीच इस वक्त दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों पर चर्चा होने लगी. बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी के सदस्यों के क्षेत्र में ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में कैमरे नहीं लगे.
February 27, 2025 11:26 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates:सतीश उपाध्याय बोले- अरविंद केजरीवाल ने किया भगत सिंह का अपमान, याद किया 11 साल पुराना किस्सा
Delhi Vidhan Sabha Live Updates:दिल्ली विधानसभा की शुरुआत हुई तो स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पहले प्रयागराज में हुए महाकुंभ के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी. इसके बाद बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय शहीद भगत सिंह मूर्ति के अपमान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि साल 2014 का मशहूर प्रत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी के साथ एक अरविंद केजरीवाल का स्टिंग सामने आया था. जिसमें अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वो आगे चलकर भगत सिंह के नाम का कैसे इस्तेमाल करेंगे.
February 27, 2025 11:19 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा में AAP पर बरस रही BJP, आतिशी बाहर धरने पर बैठी
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा के तीसरे दिन के सत्र की शुरुआत हुई तो सबसे पहले सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उधर, बाहर विपक्ष की नेता आतिशी धरने पर बैठी हैं. आतिशी ने पुलिस से पूछा कि कि किस आदेश के तहत उन्हें सदन के अंदर जाने से रोका जा रहा है, वो आदेश दिखाएं. आतिशी का आरोप है कि इन्हें मौखिक रूप से आप के 21 विधायकों को रोकने के लिए कहा गया है.
February 27, 2025 11:16 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू, मनमोहन सिंह के निधन पर रखा गया मौन
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हुई तो सबसे पहले पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मनमोहन सिंह का निधन पिछले साल दिसंबर में हुआ था. उन्होंने 10 साल तक भारत को प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थी.
February 27, 2025 09:13 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: हाउस से सस्पेंड, आतिशी के नेतृत्व में AAP विधानसभा के बाहर करेगी प्रदर्शन
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आम आदमी पार्टी के 21 विधायक आज दिल्ली विधानसभा परिसर में ही सदन के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पहले ही 22 में से 21 को एलजी के अभिभाषण के दौरान शोर-शराबा मचाने के लिए सस्पेंड कर चुकी हैं. आज अंबेडकर अपमान के मुद्दे पर आतिशी सहित सभी विधायक बाहर प्रदर्शन कर सकते है.
February 27, 2025 09:04 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आज होगा दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव, मोहन सिंह बिष्ट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आज दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है. विजेंद्र गुप्ता के डिप्टी के रूप में मोहन सिंह बिष्ट का नाम तय माना जा रहा है. आज सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाले दिल्ली विधानसभा के सदन में इसपर अंतिम मोहन भी लग जाएगी.
February 27, 2025 09:02 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: अंबेडकर अपमान पर AAP हमलावर, बीजेपी को बताया दलित विरोधी पार्टी
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर की जगह दिल्ली विधानसभा और सीएम दफ्तर से बदले जाने को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस वक्त बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आतिशी के नेतृत्व में सदन से बाहर दिल्ली के आप विधायक अंबेडकर की तस्वीरों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
February 27, 2025 08:59 IST
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आम आदमी पार्टी को छोडेंगी नहीं सीएम रेखा गुप्ता! CAG रिपोर्ट से एक-एक 'करप्शन' का करेंगी हिसाब
Delhi Vidhan Sabha Live Updates: सीएम रेखा गुप्ता आज दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन एक बार फिर आम आदमी पार्टी को चारों खाने चित्त करने का प्लान बनाए बैठीं हैं. आज केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर सीएजी रिपोर्ट पर आगे चर्चा होनी है. बीजेपी ने सदन में एक एक पैसे का हिसाब करने की पूरी तैयारी कर ली है.
First Published :
February 27, 2025, 08:42 IST