Last Updated:February 27, 2025, 11:49 IST
PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जामनगर और देवभूमि द्वारका में सोलर पैनल लगवाने पर बिजली बिल शून्य हो सकता है. 10902 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है. आवेदन के लिए Pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट...और पढ़ें

पीएम सूर्य घर योजना: सौर पैनल लगवाएं, फ्री एनर्जी और सब्सिडी पाएं.
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल शून्य हो सकता है.सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी दे रही है.Pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.जामनगर: लोग सोलर ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं और सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. इस योजना से बिजली का बिल शून्य हो जाता है. जामनगर PGVCL के असित व्यास ने बताया कि भारी बिजली बिल से बचने के लिए सरकार की सोलर योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. जामनगर के अलावा देवभूमि द्वारका समेत हालार क्षेत्र के लोग इस सोलर ऊर्जा को अच्छा प्रतिसाद दे रहे हैं. बिजली बिल से राहत पाने के लिए लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की ओर बढ़ रहे हैं.
एक किलोवाट में 4 से 6 यूनिट का उत्पादन
हालार में इस योजना के तहत 10 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता लाभ उठाकर बिजली बिल में राहत पा रहे हैं. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले में कुल 14153 बिजली उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है. इनमें से 10902 उपभोक्ताओं के यहां सोलर पैनल काम कर रहे हैं. कुल 38503 किलोवाट की सोलर पैनलें 10902 उपभोक्ताओं के यहां लगाई गई हैं. प्रतिदिन एक किलोवाट में 4 से 6 यूनिट का उत्पादन हो सकता है.
सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है. अब इस योजना का लाभ लेना हो तो उपभोक्ताओं को क्या करना चाहिए और किस कार्यालय से संपर्क करना चाहिए? सोलर रूफटॉप योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. जिसमें एक किलोवाट का कनेक्शन लेने वाले को 30 हजार रुपये, दो किलोवाट का कनेक्शन लेने वाले को 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट का कनेक्शन लेने वाले को 78 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती है. यह सहायता सब्सिडी के रूप में दी जाती है, जो सोलर पैनल लगने के बाद कुछ समय सीमा में सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा कर दी जाती है. इसके लिए बिजली विभाग द्वारा कई एजेंसियों को काम सौंपा गया है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी उपभोक्ता को PGVCL या किसी अन्य कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ता को केवल Pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. इस प्रकार यदि आप भी सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार के कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी के माध्यम से आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इससे बिजली बिल तो बंद हो सकता है, साथ ही अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर हम PGVCL को बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं.
मूंगफली से खुद निकालिए तेल और कमाए लाखों! ये सरकार दे रही ₹2.50 लाख तक की मदद
उपभोक्ता किसी भी किलोवाट का सोलर रूफटॉप अपनी छत पर लगवा सकते हैं. इस संबंध में कोई सीमा नहीं है, यानी यदि आपकी मांग केवल दो किलोवाट की है और आपने पांच किलोवाट का रूफटॉप लगवाया है, तो भी जो अतिरिक्त बिजली उत्पन्न होगी, वह PGVCL के ग्रिड में जमा हो जाएगी. मार्च महीने के दौरान PGVCL द्वारा 1 यूनिट के लिए 2.25 रुपये की दर से यह बिजली खरीदी जाएगी और रुपये उपभोक्ता को दिए जाएंगे.
First Published :
February 27, 2025, 11:49 IST