बिना PUCC के चले वाहन, केजरीवाल ने लालू से सीखा ये सब, बिहार में ऐसा कब हुआ?

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 07:57 IST

Delhi PUCC Scam: सीएजी की रिपोर्ट में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. 1 लाख 8 हजार वाहनों को बिना वैध PUCC के चलने दिया गया. बीजेपी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

बिना PUCC के चले वाहन, केजरीवाल ने लालू से सीखा ये सब, बिहार में ऐसा कब हुआ?

बिहार में चारा घोटाले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं.

हाइलाइट्स

सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में अनियमितता का खुलासा.1 लाख 8 हजार वाहनों को बिना वैध PUCC के चलने दिया गया.बीजेपी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

Delhi PUCC Scam: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आई सीएजी की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसमें बड़ी अनियमितता के भी संकेत मिले हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च तो किए, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 1 लाख 8 हजार वाहनों को बिना वैध PUCC के सड़कों पर चलने की छूट दी गई. भाजपा की सरकार का दावा है कि इन वाहनों से पैसे लेकर उन्हें बेधड़क दौड़ने दिया गया. इस मामले को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने यह भ्रष्ट तरीका बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से सीखा है, जिनके शासन काल में चारा घोटाला जैसे बड़े घोटाले सामने आए थे.

बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि PUCC के नाम पर दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की उगाही हुई. उनका कहा कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए जांच केंद्र खोले गए थे, जिन पर सरकार ने अरबों रुपये खर्च किए. लेकिन ये केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए. 1 लाख 8 हजार वाहन बिना सर्टिफिकेट के सड़कों पर दौड़ते रहे और इसके लिए रिश्वत ली गई. यह वही शैली है जो लालू यादव ने बिहार में अपनाई थी. उनका आरोप है कि AAP सरकार ने दिल्ली की हवा को साफ करने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया.

बिहार में लालू के समय क्या हुआ था?
लालू प्रसाद यादव का नाम बिहार में 1990 के दशक में हुए कुख्यात चारा घोटाले से जुड़ा है. यह घोटाला करीब 950 करोड़ रुपये का था, जिसमें पशुपालन विभाग के फंड को फर्जी बिलों और दस्तावेजों के जरिए हड़प लिया गया था. उस वक्त लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे और उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर इस घोटाले को अंजाम दिया. जांच में सामने आया कि फर्जी कंपनियों और गैर-मौजूद पशुओं के नाम पर सरकारी खजाने से पैसे निकाले गए. कई मामलों में ये भी पता चला कि जिस ट्रक पर चारे की ढुलाई हुई और उसका जो नंबर दर्ज था जांच में वह किसी मोटरसाइकिल का नंबर निकला. इसी तरह रिकॉर्ड में यह दिखाया गया कि मुर्गियां सैकड़ों करोड़ रुपये का चारा खा गईं.

इस घोटाले में बड़े पैमाने पर इस तरह की हेराफेरी देखी गई थी. इस मामले में लालू को दोषी ठहराया गया और उन्हें जेल की सजा भी हुई. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में PUCC घोटाला उसी तरह का एक खेल है, जहां नियमों को तोड़कर पैसे कमाने का धंधा चलाया गया. बिहार में चारा घोटाला उस समय हुआ जब राज्य में गरीबी और बेरोजगारी चरम पर थी, और लालू पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का इस्तेमाल अपने और अपने करीबियों के फायदे के लिए किया.

दिल्ली में क्या है पूरा मामला?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कई जांच केंद्र स्थापित किए थे. इन केंद्रों का मकसद था कि वाहनों के उत्सर्जन की जांच की जाए और केवल वैध PUCC वाले वाहनों को ही सड़कों पर चलने दिया जाए. इसके लिए सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का बजट खर्च किया. लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है. आरोप है कि इन केंद्रों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. 1 लाख 8 हजार से ज्यादा वाहनों को बिना जांच के या रिश्वत लेकर सर्टिफिकेट दिए गए. इससे न सिर्फ दिल्ली की हवा जहरीली बनी रही, बल्कि सरकारी खजाने को भी भारी नुकसान पहुंचा. सूत्रों का कहना है कि कई जांच केंद्रों पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर यह खेल खेला, जिसमें वाहन मालिकों से पैसे लेकर उन्हें बिना टेस्ट के पास कर दिया गया.

प्रदूषण पर कितना असर?
दिल्ली में वायु प्रदूषण पहले से ही एक गंभीर समस्या है. सर्दियों में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो जाती है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. वाहनों से निकलने वाला धुआं इस प्रदूषण का एक बड़ा कारण है. ऐसे में PUCC की सख्ती जरूरी थी, लेकिन इस घोटाले ने सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर 1 लाख से ज्यादा वाहन बिना जांच के चलते रहे, तो इससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ा होगा.

First Published :

April 02, 2025, 07:57 IST

homenation

बिना PUCC के चले वाहन, केजरीवाल ने लालू से सीखा ये सब, बिहार में ऐसा कब हुआ?

Read Full Article at Source