बिना सीमा पार किए 200 KM भीतर घुसा भारत, ऐसा तो केवल राफेल ही कर सकता है!

16 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:35 IST

Operation Sindoor-Indian Army Strikes 200 km Inside Pakistan: पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की है. इसमें पूरी संभावना है ...और पढ़ें

बिना सीमा पार किए 200 KM भीतर घूसा भारत, ऐसा तो केवल राफेल ही कर सकता है!

भारत ने करीब 200 किमी भीतर जाकर पाकिस्तान में हमला किया है.

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 200 किमी भीतर हमला किया.राफेल जेट्स का उपयोग कर आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की.भारत की बीवीआर मिसाइलें 200 किमी तक मारक क्षमता रखती हैं.

Operation Sindoor-Indian Army Strikes 200 km Inside Pakistan: पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार का भारत ने बदला ले दिया है. जब पूरी दुनिया सो रही थी तब भारतीय सेना पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों के ठिकानों पर बमों की बारिश कर रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने बिना सीमा पार किए पाकिस्तान के भीतर करीब 200 किमी अंतर जाकर बमों की बारिश की. अब सवाल यह है कि भारत के पास ऐसी कौन सी तकनीक है जिससे कि वह बिना सीमा पार किए भारत पाकिस्तान के इतना भीतर जाकर हमला कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीतर नौ ठिकानों पर हमले किए हैं. ये सभी आतंकवादियों के ठिकाने हैं. इस हमले में आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है. सबसे अहम बात यह है कि इस हमले में बहावलपुर को निशाना बनाया गया है. यह भारतीय सीमा से करीब 200 किमी दूर है. यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है और यहां जैश-ए-मोहम्म और लश्कर के हेडक्वाटर्स हैं.

ऐसा तो राफेल ही कर सकता है
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना भीतर कैसे हमला किया जा सकता है. तो आपको बता दें कि यह समय आमने सामने की लड़ाई का नहीं है. दुनिया काफी बदल चुका है. मौजूदा वक्त में किसी भी जंग में मिसाइलों का असर रोल है. भारत ने चुन-चुन कर आंतकियों के ठिकाने को निशाना बनाया है. इस वक्त मिसाइल तकनीक में भारत दुनिया के सबसे अग्रणी देशों में शुमार है. भारत की कई मिसाइलें चीन और अमेरिका से भी उन्नत हैं.

बीवीआर का दौर
यह समय बियॉन्ड विजुअल रेंज यानी बीवीआर तकनीन वाली मिसाइलों का इस्तेमाल का समय है. ये मिसाइलें आधुनिक फाइटर जेट्स में लगाई जाती हैं और उससे वे बेहद सटीक वार करती हैं. भारत के पास सबसे आधुनिक राफेल फाइटर जेट्स हैं. इसमें फ्रांस निर्मित बीवीआर एमबीडीए और स्काल्प मिसाइलें लगी हैं. इनकी रेंज 200 किमी है. यानी भारतीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए भारत ने सीधे हमला कर दिया. ऐसा करने की ताकत राफेल में है.

भारत के पास गांडीव भी
भारत ने बीते दिनों गांडीव बीवीआर मिसाइल बनाई है. इसकी मारक क्षमता कर 340 किमी है. यह मिसाइल 20 किमी की ऊंचाई से हमला करती है. यह इस वक्त दुनिया की सबसे लंबी दूरी की बीवीआर मिसाइल है. गांडीव अपनी श्रेणी में इतना एडवांस है कि वह जंग की तस्वीर बदल सकती है. चीन के पास पीएल-15 मिसाइलें हैं जिसकी रेंज करीब 300 किमी है. अमेरिका के पास एआईएम-174 मिसाइल है. इसकी रेंज करीब 240 किमी है.

homenation

बिना सीमा पार किए 200 KM भीतर घूसा भारत, ऐसा तो केवल राफेल ही कर सकता है!

Read Full Article at Source