Last Updated:May 07, 2025, 17:22 IST
Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा कि 'अपनी धरती पर हमले का जवाब देने के लिए, भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया.'

सीमा सड़क संगठन (BRO) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह.
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के खिलाफ भारत का करारा जवाब है.राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी से की.ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स को नष्ट किया गया.नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों के खिलाफ भारत का करारा जवाब बताया है. उन्होंने कहा कि ‘जिन्होंने हमें मारा, हमने उन्हें मारा’, ये भारत का राइट टू रेस्पॉन्स है. राजनाथ सिंह ने बताया कि स्ट्राइक को सिर्फ आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सीमित रखा गया. सेना ने सटीकता, सतर्कता और मानवीयता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मैं पूरी सेना को साधुवाद देता हूं और प्रधानमंत्री मोदी जी को भी साधुवाद देता हूं.’
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका में किए गए अभियान से की. उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने सिर्फ राक्षसी ढांचे को नष्ट किया, वैसे ही भारत ने आतंक का ढांचा नष्ट किया. वह सीमा सड़क संगठन (BRO) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, “Under the leadership of PM Narendra Modi, our armed forces launched #OperationSindoor and destroyed training camps for terrorists, giving a befitting reply this time too, just like it did earlier. To give a reply for the… pic.twitter.com/NGk8BE5Gqs
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सिंह ने कहा, ‘हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था. ‘जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे‘… हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है.’
Location :
New Delhi,Delhi