बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा... 2025 के चुनाव में कहां हो गई गुम?

5 hours ago

Last Updated:August 31, 2025, 14:03 IST

Pushpam Priya Chaudhary News: बिहार चुनाव 2020 में फुल पेज इश्तेहार से मुख्यमंत्री पद का दावा करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी 2025 के चुनाव से हो गई है गायब? बिहार में 'बदलाव की आंधी’ बनकर आने वाली दरभंगा की बेटी...और पढ़ें

बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा... 2025 के चुनाव में कहां हो गई गुम?कहां गायब हो गई बिहार को यूरोप बनाने का दावा करने वाली लड़की?

पटना. बिहार चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के बीच 2020 के विधानसभा चुनाव की भी थोड़ा बात कर लें. 8 मार्च 2020 को अचानक लोगों ने जब सुबह-सुबह अखबार अपने हाथ में लिया तो सभी को फुल पेज विज्ञापन दिखा. उस विज्ञापन में लिखा था ‘बिहार की अगली मुख्यमंत्री पुष्पम प्रिया चौधरी’. लोग अगला पेज पलटने से पहले ही यार-दोस्तों से फोन पर पूछने लगे कि कौन है यह लड़की? कहां की रहने वाली है और किस जाति की है? शाम होते-होते पुष्पम प्रिया चौधरी मिडिया की सनसनी बन गई. बिहार के हर शहर खासकर पटना से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पुष्पम प्रिया चौधरी ने साल 2020 का चुनाव भी लड़ा और उसका हश्र क्या हुआ यह किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में एक बार फिर से पुष्पम प्रिया चौधरी चर्चा में आ गई हैं. साल 2020 में कहा था कि वह 2030 तक बिहार को यूरोप बना देंगी. साल 2025 में पुष्पम प्रिया चौधरी क्या बोल रही हैं? क्या पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी ‘द प्लूरल्स’ की मौजूदगी नजर आ रही है?

2025 बिहार चुनाव नजदीक आते ही पुष्पम प्रिया फिर से सक्रिय हुईं हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राजनीति उनका मिशन है, बैक अप प्लान नहीं. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी हैं, ‘याद रखिए मैं जिंदा हूं’. साल 2020 में पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार की अगली मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया था. उनकी पार्टी द प्लूरल्स की भी बोल्ड दावों ने रातोंरात उन्हें सुर्खियों में ला दिया. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर चुकीं पुष्पम ने बिहार को यूरोप बनाने का वादा किया, लेकिन 2020 में उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, लेकिन पुष्पम की मौजूदगी पहले जैसी नहीं दिखती. पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा की रहने वाली हैं और जदयू के पूर्व स्वर्गीय एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. 2020 में, उन्होंने अपनी पार्टी ‘द प्लूरल्स’ बनाकर बांकीपुर और बिस्फी सीटों से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों जगह उनकी जमानत जब्त हो गई. उनकी पार्टी ने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे पर एक भी सीट नहीं जीती.

क्यों सन्नाटा पसरा है?

बिहार की जनता ने उनके विज्ञापनों और सोशल मीडिया अभियानों को गंभीरता से नहीं लिया. कई मतदाताओं को उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न तक नहीं पता था. बिस्फी में तो नोटा को उनसे ज्यादा वोट मिले. फिर भी, पुष्पम ने हार नहीं मानी और 2025 के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू की. 2024 में पुष्पम ने फिर से सक्रियता दिखाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘बिहार के नाम एक चिट्ठी’ लिखकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. 2025 में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है, जिसमें 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. पुष्पम इस बार दरभंगा टाउन से चुनाव लड़ेंगी, जो उनका गृह क्षेत्र है.

अब कब आएगा विज्ञापन?

जानकारों की मानें तो बिहार की राजनीति में जातिगत समीकरण और स्थापित दलों का दबदबा पुष्पम प्रिया चौधरी की राह में बड़ा रोड़ा है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और एनडीए-महागठबंधन की मौजूदगी में उनकी पार्टी का प्रभाव सीमित दिखता है. उनकी सक्रियता भले ही बढ़ी हो, लेकिन 2020 जैसी मीडिया हाइप इस बार गायब है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि पुष्पम की रणनीति अब अधिक केंद्रित है, लेकिन जनता के बीच उनकी पहुंच अभी भी कमजोर है.

लेकिन 2025 में उनकी राह आसान नहीं है. 2020 की हार ने उनकी साख को ठेस पहुंचाई. बिहार की राजनीति में जातिगत समीकरण और एनडीए-महागठबंधन जैसे स्थापित गठबंधनों का दबदबा उनकी राह में बड़ा रोड़ा है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी नया चुनौती दे रही है. हालांकि पुष्पम ने 2024 में अपनी ‘महायान यात्रा’ शुरू की और बोधगया जैसे क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाया, लेकिन 2020 जैसी मीडिया हाइप इस बार नदारद है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 31, 2025, 14:03 IST

homebihar

बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा... 2025 के चुनाव में कहां हो गई गुम?

Read Full Article at Source