बिहार चुनाव: एग्जिट पोल्स कब और कहां देखें? NDA vs MGH की जंग पर सभी की नजरें

2 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 13:50 IST

Bihar Elections Exit Polls: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. मंगलवार को अंतिम चरण की वोटिंग. शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे आने लगेंगे. शाम 6 बजे से न्यूज18 हिंदी डॉट कॉम पर आप एग्जिट पोल के लाइव नतीजे देख सकते हैं. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

 एग्जिट पोल्स कब और कहां देखें? NDA vs MGH की जंग पर सभी की नजरेंमंगलवार को बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव की जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है. दो चरणों में हो रही वोटिंग का दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार 11 नवंबर को संपन्न हो जाएगा. मंगलवार को 122 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके तुरंत बाद एग्जिट पोल्स की घड़ी शुरू हो जाएगी, जो आधिकारिक नतीजों (14 नवंबर) से पहले वोटर के मूड का अनुमान लगाएंगे. कुल 243 सीटों वाली इस विधानसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. पहला चरण में रिकार्ड 64.66 फीसदी वोटिंग हुई, जो बिहार के इतिहास की सबसे अधिक है. कुल 7.42 करोड़ वोटरों में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं शामिल हैं.

एग्जिट पोल्स क्या हैं?

ये मतदान केंद्रों से बाहर निकलने वाले वोटर्स पर आधारित सर्वे हैं, जो लोकतांत्रिक रुझानों का स्नैपशॉट देते हैं. ये डेमोग्राफिक्स, आर्थिक चिंताओं और राजनीतिक पसंद जैसे कारकों का विश्लेषण करते हैं. हालांकि, सैंपल साइज, मेथडोलॉजी और वोटर रिस्पॉन्स के आधार पर इनकी सटीकता भिन्न हो सकती है. इन्हें कैसे किया जाता है? पोलिंग एजेंसियां विविध मतदान केंद्र चुनती हैं, जहां प्रशिक्षित पोलस्टर्स वोटरों से सवाल पूछते हैं. जैसे वोट किसे दिया, उम्र-लिंग आदि. डेटा को टर्नआउट और डेमोग्राफिक असंतुलन के लिए एडजस्ट कर प्रोजेक्शन तैयार किया जाता है, जिसमें एरर मार्जिन भी बताई जाती है.

एग्जिट पोल्स कब और कहां देखें?

चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग खत्म होने के बाद शाम 7 बजे से लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू हो जाएगा. न्यूज18 हिंदी डॉट कॉम पर लेटेस्ट प्रेडिक्शंस और एनालिसिस ट्रैक करें. इस वेबसाइट पर बिहार चुनाव का कवरेज सबसे व्यापक तौर पर है. न्यूज18 इंडिया वेबसाइट पर इसे लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. सभी प्रमुख एजेंसियां जैसे एक्सिस माय इंडिया, सी-वोटर, जन की बात और टुडेज़ चाणक्य प्रोजेक्शन जारी करेंगी. राजनीतिक समीकरण जटिल हैं. वर्तमान एनडीए में भाजपा के 80, जेडीयू के 45, हम(एस) के 4 और दो निर्दलीय समर्थक हैं. महागठबंधन में आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई(एमएल) के 11, सीपीआई(एम) और सीपीआई के दो-दो विधायक हैं. हाई-ऑक्टेन कैंपेन में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैलियां कीं. नीतीश कुमार पांचवीं बार सीएम बनने की कोशिश में हैं, जबकि महागठबंधन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नौकरी वादों पर वोट मांग रहा है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में हैं. 2020 में एआईएमआईएम ने सीमांचल की पांच सीटें जीतीं. दूसरे चरण में इसी इलाके में वोटिंग हो रही है. जाति समीकरण, विकास दावे और तीखी बयानबाजी ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है. बेरोजगारी और पलायन प्रमुख मुद्दे हैं. सभी दलों ने बड़े पैमाने पर जॉब क्रिएशन का वादा किया है. एग्जिट पोल्स से साफ होगा कि क्या नीतीश की वापसी रहेगी या तेजस्वी की युवा अपील कामयाब होगी. मतगणना 14 नवंबर को होगी. तब तक एग्जिट पोल्स पर नजरें टिकी रहेंगी.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 10, 2025, 13:44 IST

homenation

बिहार चुनाव: एग्जिट पोल्स कब और कहां देखें? NDA vs MGH की जंग पर सभी की नजरें

Read Full Article at Source