Last Updated:November 08, 2025, 11:33 IST
Bihar Chunav 2025 : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव में बढ़े वोट प्रतिशत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह बदलाव का संकेत है. उन्होंने बिहार में सत्ता परिवर्तन का दावा करते हुए बिहार चुनाव का X फैक्टर भी बताया है.
बिहार चुनाव 2025 में युवा और प्रवासी मजदूर बनेंगे बदलाव की ताकत - प्रशांत किशोर.सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान के बाद जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सुपौल से बड़ा दावा करते हुए कहा कि-बदलाव अब तय है. इस बदलाव की असली ताकत हैं युवा और प्रवासी मजदूर, जिन्होंने इस बार मतदान में रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज कराई है. सुपौल में यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार के मतदान प्रतिशत ने सत्ता के समीकरण बदल दिए हैं. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद बिहार में जनता ने भरोसे के साथ वोट किया है. पीके ने कहा कि जो मजदूर पहले दिल्ली-मुंबई की फैक्ट्रियों में मोदी-मोदी का नारा लगाते थे, आज अपने गांव लौटकर बदलाव की उम्मीद से वोट कर रहे हैं. वे अपने परिवार की महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पीके ने इसे बिहार के राजनीतिक पुनर्जागरण का संकेत बताते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना की अभिव्यक्ति है. प्रशांत किशोर ने अपने निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लिया.
सुपौल में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, बदलाव तय है, मजदूर वर्ग नई सुबह लाएगा. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान विधानसभा चुनाव में जन सुराज की जीत की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि अधिक मतदान इसका संकेत है और बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो मजदूर पहले मोदी-मोदी का नारा लगाते थे, आज वही अपने गांव लौटकर खुद के जीवन में बदलाव की इच्छा से वोट कर रहे हैं. वे न सिर्फ खुद मतदान कर रहे हैं, बल्कि अपने घर की महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बंपर वोटिंग बदलाव का संकेत-प्रशांत किशोर
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को विपक्ष का महज राजनीतिक स्टंट बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब जनता बदलाव का मन बना लेती है, तब कोई भी आरोप या प्रोपेगेंडा असर नहीं करता. प्रधानमंत्री के हालिया ‘कट्टा’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि एनडीए हमेशा से बिहार में ‘जंगलराज रिटर्न’ का भय दिखाकर वोट लेता रहा है. लेकिन अब जनता इस पुराने डर से बाहर निकल चुकी है. इस बार लोग अपने भविष्य और बच्चों की शिक्षा-रोज़गार के सवाल पर वोट कर रहे हैं. पीएम मोदी के लिए पीके ने कहा कि उनके पास अपने काम को बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे राजद के जंगलराज का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन अब जनता के पास जन सुराज का एक सही विकल्प है.
जनसुराज बनेगा सही विकल्प- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि फिर से ‘जंगलराज रिटर्न’ का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन अब जनता इस पुराने भय से मुक्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लोग अब विकास, शिक्षा, और रोज़गार के मुद्दों पर वोट कर रहे हैं, न कि किसी पुराने डर या जातीय समीकरण पर. प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज आज बिहार की जनता के सामने एक व्यवहारिक और स्वच्छ राजनीतिक विकल्प बनकर खड़ा है. जनता अब जान चुकी है कि विकल्प सिर्फ विपक्ष नहीं होता. जनसुराज उस विकल्प की भाषा है जो जनता से शुरू होती है और जनता पर खत्म होती है. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे केवल वोट चोरी और EVM की बहस में जनता का ध्यान भटका रहे हैं. पीके ने कहा – जब जनता बदलाव का मन बना लेती है तो कोई आरोप, कोई प्रोपेगेंडा उसे रोक नहीं सकता.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 08, 2025, 11:33 IST

3 hours ago
