बिहार चुनाव में बीजेपी के ये 5 महिला चेहरे, जो बिगाड़ देगा तेजस्वी का खेल!

8 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 12:04 IST

Bihar Chunav: बिहार चुनाव को लेकर क्या है बीजेपी का ‘महिला, मंदिर और मोदी’ (MMM) का फॉर्मूला? वो कौन से पांच चेहरे हैं, जिन पर बिहार चुनाव में बीजेपी देने जा रही है अहम जिम्मेदारी?

बिहार चुनाव में बीजेपी के ये 5 महिला चेहरे, जो बिगाड़ देगा तेजस्वी का खेल!

बिहार चुनाव में बीजेपी ये पांच महिला चेहरा को उतारने जा रही है.

हाइलाइट्स

बिहार चुनाव में बीजेपी का क्या है 'MMM' फॉर्मूला?क्या तेजस्वी यादव हो जाएंगे चित?बीजेपी के वो पांच चेहरा कौन हैं, जो बिहार चुनाव में उतरेंगे?

पटना. बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के भीतर गहन मंथन का दौर शुरू हो गया है. खासकर बिहार की महिला वोट बैंक में पैठ और मजबूत करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. इस प्लान से आरजेडी सीएम फेस तेजस्वी यादव का पूरा प्लान बिगड़ सकता है. इस बार एनडीए की रणनीति में ‘महिला, मंदिर और मोदी’ (MMM) का फॉर्मूला केंद्र में है, जिसमें महिला वोटरों को साधना सबसे अहम है. पीएम मोदी की महिला सेंट्रिक स्कीम और सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर हाल के वर्षों में शुरू की गई योजनाओं को भुनाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान बन रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी आलाकमान ने अगले कुछ दिनों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राज्यों की महिला नेताओं को बिहार में उतारने जा रही है. महिला वोटरों को साधने की रणनीति पर यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और बीजेपी ने अपनी रणनीति को धार देने के लिए कमर कस ली है. बिहार में पिछले एक दशक से महिला मतदाता पुरुषों से अधिक वोटिंग कर रही हैं. खासकर 2020 के चुनाव में 59.7% महिलाओं ने मतदान किया, जो पुरुषों (54.6%) से काफी ज्यादा था. इस ताकत को भुनाने के लिए बीजेपी अपनी केंद्रीय महिला नेताओं को बिहार में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपने की तैयारी में है. आइए, उन पांच प्रमुख महिला नेताओं और एनडीए की रणनीति पर नजर डालें.

निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी की सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. उनकी रणनीतिक सोच और संगठन में मजबूत पकड़ उन्हें बिहार चुनाव में अहम भूमिका के लिए तैयार करती है. सूत्रों के मुताबिक, वह बिहार में आर्थिक मुद्दों, खासकर महिलाओं के लिए स्वरोजगार और वित्तीय योजनाओं को प्रचारित करेंगी. उनकी साफ छवि और दक्षिण भारत में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने का अनुभव बिहार में भी काम आ सकता है.

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार में बीजेपी की स्टार प्रचारक रहेंगी. उनकी भाषण की शैली और और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट रुख उन्हें महिला वोटरों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाता है. वह शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को प्रचारित करेंगी. जैसे कि बिहार सरकार की 35% महिला आरक्षण नीति.

रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बिहार चुनाव में बीजेपी स्टार कैंपेनर बना सकती है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने में पूर्वांचलियों खासकर बिहार के लोगों ने अहम रोल अदा किया था. रेखा गुप्ता बिहार में वैश्य वोट बैंक साधने में बीजेपी के लिए तुरुप का एक्का साबित हो सकती हैं. ऐसे में रेखा गुप्ता भी बीजेपी के लिए बिहार में एक अहम आवाज बन सकती हैं.

डी. पुरंदेश्वरी

आंध्र प्रदेश की पूर्व बीजेपी अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी को उनकी रणनीतिक क्षमता के लिए जाना जाता है. वह बिहार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने में मदद करेंगी. उनकी बहुभाषी क्षमता और विभिन्न दलों के साथ काम करने का अनुभव उन्हें ग्रामीण महिला मतदाताओं तक पहुंचने में सहायक बनाएगा. वह विशेष रूप से मध्यम वर्ग और पिछड़ी जातियों की महिलाओं को साधने में अहम भूमिका निभाएंगी.

वानती श्रीनिवासन

तमिलनाडु की विधायक और पूर्व बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन संगठन में अपनी साफ छवि के लिए जानी जाती हैं. 2022 में केंद्रीय चुनाव समिति की पहली तमिल महिला सदस्य बनने वाली वानती बिहार में महिला मोर्चा को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. उनकी रणनीति युवा और शिक्षित महिलाओं को बीजेपी की योजनाओं से जोड़ने पर केंद्रित होगी.

इसके अलावा श्रेयसी सिंह, रेणु देवी, बेबी कुमारी, स्वर्णा सिंह, रश्मि वर्मा और डॉ. निक्की हेम्ब्रोम जैसे चेहरों को भी बीजेपी बिहार चुनाव में मैदान में उतार सकती हैं. बिहार के ये महिला चेहरे अपने क्षेत्रों के अलावा पूरे बिहार में प्रचार कर सकती हैं. एनडीए सरकार ने बिहार में महिलाओं को साधने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे विधवा और वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, पिंक बसें और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण. पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां और माता सीता के मंदिर का वादा भी महिला वोटरों को आकर्षित करने का हिस्सा है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

homebihar

बिहार चुनाव में बीजेपी के ये 5 महिला चेहरे, जो बिगाड़ देगा तेजस्वी का खेल!

Read Full Article at Source