ये आत्‍मनिर्भर भारत की ताकत... ट्रंप टैर‍िफ पर मनीष त‍िवारी मोदी सरकार के साथ

19 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 20:08 IST

मनीष तिवारी ने डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ को भारत की आत्मनिर्भरता की ताकत बताया. उन्होंने नेहरू की गुटनिरपेक्षता और मोदी की आत्मनिर्भर भारत नीति की सराहना की.

ये आत्‍मनिर्भर भारत की ताकत... ट्रंप टैर‍िफ पर मनीष त‍िवारी मोदी सरकार के साथमनीष तिवारी (File Photo)

हाइलाइट्स

मनीष तिवारी ने ट्रंप टैरिफ को भारत की आत्मनिर्भरता की ताकत बताया.तिवारी ने नेहरू की गुटनिरपेक्षता और मोदी की आत्मनिर्भर भारत नीति की सराहना की.कांग्रेस नेता तिवारी ने ट्रंप टैरिफ पर मोदी सरकार का समर्थन किया.

डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत पर 25% टैरिफ लगाकर सोच रहे हों क‍ि उन्‍होंने भारत को चोट दी है. लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष त‍िवारी ने इसे आत्‍मनिर्भर भारत की ताकत बता दी. उन्‍होंने एक्‍स पर लंबा चौड़ा पोस्‍ट ल‍िखा, जिसमें कहा- यह सब भारत की स्‍ट्रेटज‍िक ऑटोनॉमी का सबूत है, जो नेहरू की गुटन‍िरपेक्षता से शुरू हुई और अब पीएम मोदी की आत्‍मन‍िर्भर भारत वाली सोच का ह‍िस्‍सा है.

मनीष त‍िवारी ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप (@realDonaldTrump) ने शायद 1947 से चली आ रही भारत की स्‍ट्रैटज‍िक ऑटोनॉमी को अब तक की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने गुटनिरपेक्षता की नीति लागू की, जिसे आज मल्टी-अलाइनमेंट कहा जाता है. फ‍िर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उसे आत्‍मन‍िर्भरता के साथ आगे बढ़ाया और आज भारत आत्‍मनिर्भर (Atmanirbhar Bharat) कहा जा रहा है. ये वे रणनीतिक सिलसिले हैं जो भारत को दुनिया से अपनी शर्तों पर और अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में जुड़ने की फ्लैक्‍स‍िबिल‍िटी देते हैं.

The @realDonaldTrump has perhaps given the biggest tribute to Indian strategic exceptionalism and strategic autonomy now stretching back to 1947.

The Policy of Non alignment that was put in place by India’s first Prime Minister Jawahar Lal Nehru now called multi alignment and… pic.twitter.com/lvlovI89c4

क‍ितना होगा असर
मनीष त‍िवारी ने लिखा, क्या डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी उस स्‍ट्रैटज‍िक ऑटोनॉमी को कोई फर्क पहुंचाएगी, जिसे हमने दशकों से और अलग-अलग सरकारों के तहत बनाया है? बिल्कुल नहीं. क्या यह भारत-अमेरिका के व्यापक संबंधों के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकता है? जवाब है शायद!

कांग्रेस से बिल्‍कुल उलट बयान
मनीष त‍िवारी का यह बयान उस वक्‍त आया जब उनकी ही पार्टी कांग्रेस ट्रंप के टैर‍िफ पर सरकार को घेर रही है. पूछ रही क‍ि कहां गया आपका और ट्रंप का दोस्‍ताना है. भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मनीष त‍िवारी पहली बार नहीं, इससे पहले भी मोदी सरकार की नीत‍ियों की तारीफ कर चुके हैं. इसके ल‍िए वे कई बार कांग्रेस के न‍िशाने पर भी रहे हैं.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

ये आत्‍मनिर्भर भारत की ताकत... ट्रंप टैर‍िफ पर मनीष त‍िवारी मोदी सरकार के साथ

Read Full Article at Source