Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, विपक्ष को मिल गया मौका

20 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 19:09 IST

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाया, जिससे कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए. राजीव शुक्ला ने इसे गलत कदम बताया. बीजेपी सांसदों ने भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करने को कहा.

 ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, विपक्ष को मिल गया मौकालोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया.कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए.बीजेपी ने भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करने को कहा.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान क‍िया तो कांग्रेस को मौका मिल गया. कांग्रेस ने पहले तो एक तस्‍वीर जारी की, जिसमें लिखा था क‍ि सुबह राहुल गांधी ने कहा था, शाम को ट्रंप ने दबा दिया. इसके बाद कांग्रेस ने सरकार से एक के बाद एक कई सवाल पूछे.

कांग्रेस ने कहा, पीएम मोदी ट्रंप के लिए प्रचार करते हैं. अबकी बार ट्रंप सरकार’ जैसे नारे लगाते हैं. उन्हें बिछड़े भाई की तरह गले लगाते हैं. बदले में, ट्रंप भारत पर इतना कठोर टैरिफ लगा देते हैं. यह विदेश नीति की एक भयावह विफलता है. एक आदमी की ‘दोस्ती’ का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है.

Donald Trump has just imposed a 25% tariff on India. He has also imposed a penalty.

⦁ Modi campaigns for Trump.
⦁ Gives out slogans like ‘Abki Baar Trump Sarkar’.
⦁ Hugs him like a long-lost brother.

In return, Trump goes on to impose such harsh tariff on India.

राजीव शुक्‍ला ने कहा, यह अमेरिका की तरफ से बहुत गलत कदम है। हमारी सरकार ट्रंप को दोस्त मानती है, लेकिन उन्होंने तो हमें तमाचा मार दिया है। इससे भारतीय कारोबारियों को भारी नुकसान होगा। हम इस मुद्दे को संसद में पूरी मजबूती से उठाएंगे… जब भारत और अमेरिका के बीच इतनी दोस्ती है, तो ट्रंप भारत को परेशान क्यों कर रहे हैं?

बीजेपी का जवाब
बीजेपी की ओर से भी जवाब आया. द‍िल्‍ली से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, निश्चित रूप से भारत सरकार इसका संज्ञान लेगी. हमें इंतजार करना होगा कि भारत सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है… भाजपा सांसद हेमंग जोशी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति एकतरफा बयान जारी करते रहते हैं। जब तक हमें भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलती है, तब तक हमें इंतज़ार करना चाहिए…

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, विपक्ष को मिल गया मौका

Read Full Article at Source