बिहार: जमीन सर्वे से जुड़ी यह बड़ी खबर जान लीजिये, मंत्री ने खुद बताई यह बात

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 19:14 IST

Bihar Land Survey News Update: बिहार के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने जमीन सर्वे की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 से बढ़ा दी है. नई तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पोर्टल कुछ दिन और खुला रहेगा.

 जमीन सर्वे से जुड़ी यह बड़ी खबर जान लीजिये, मंत्री ने खुद बताई यह बात

दरभंगा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी.

दरभंगा. बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने जमीन सर्वे की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है. पहले जमीन सर्वे के कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी, जिसे अब कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. यह कदम प्रदेश के लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. हालांकि, मंत्री ने नई अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है.लेकिन, जिन लोगों ने अभी तक भूमि सर्वेक्षण नहीं कराया है, वे अब कुछ अतिरिक्त दिनों तक यह कार्य कर सकते हैं. संबंधित पोर्टल कुछ दिन अभी और चालू रहेगा जिस पर लोग अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय सरावगी ने यह जानकारी साझा की. हालांकि, उन्होंने साफ-साफ नहीं बताया है कि यह सुविधा कितने दिनों तक जारी रहेगी. लेकिन, इतना तय हो गया है कि आगामी कुछ दिनों तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और जिन लोगों का सर्वे किसी कारण से नहीं हो पाया है वह पोर्टल के खुले रहने का लाभ उठा सकते हैं. सरकार के इस निर्णय से मुख्य रूप से उन लोगों को लाभ मिलेगा जिन्होंने अभी तक अपने कागजात जमा नहीं किए हैं और उन्हें समय की आवश्यकता है.

भूमि सुधार और राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा-जिन लोगों ने अभी तक जमीन का सर्वे नहीं कराया है. वे अब कुछ और दिनों तक यह काम कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम तिथि 31 मार्च ही रहेगी, लेकिन पोर्टल कुछ दिनों तक चालू रहेगा. लोग अब ऑनलाइन या ऑफलाइन स्व-घोषणा कर सकते हैं.

बता दें कि यह कदम बिहार में भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें और अपनी संपत्ति का सही रिकॉर्ड बना सकें.भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने कहा कि लोग इस अवधि में भी स्व-घोषणा ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. मंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वे जमीन के सभी कागजात जल्द से जल्द जमा करें. जिनके पास कम कागजात हैं, वे उतने ही पेपर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में भले ही भूमि सर्वेक्षण की अगली ओर आखरी तिथि की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने जमीन मालिक द्वारा स्वघोषणा पत्र अपलोर्ड करने की आखरी तारीख 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक सरकार के पोर्टल को खुले रखने की घोषणा की इसके बाद लोगों ने जरूर कुछ राहत की सांस ली है. लेकिन मंत्री द्वारा पोर्टल खुले रहने की तारीख का एलान नही करने के कारण अब भी एक तरफ जहां लोगो मे उहापोह की स्थिति है.

Location :

Darbhanga,Bihar

First Published :

April 01, 2025, 19:14 IST

homebihar

बिहार: जमीन सर्वे से जुड़ी यह बड़ी खबर जान लीजिये, मंत्री ने खुद बताई यह बात

Read Full Article at Source