Last Updated:July 31, 2025, 16:07 IST
Purnia 42nd Football Championship: पूर्णिया के झील टोला मैदान में 1 अगस्त 2025 से 42वीं फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू होगी. विजेता टीम को ₹61000 और उपविजेता टीम को ₹41000 का इनाम मिलेगा. 16 टीमें भाग लेंगी.

हाइलाइट्स
पूर्णिया में 1 अगस्त से फुटबॉल महाकुंभ शुरू होगाविजेता टीम को ₹61000 का नगद इनाम मिलेगादेश-विदेश की 16 टीमें इस चैंपियनशिप में भाग लेंगीपूर्णिया: पूर्णिया के झील टोला मैदान में कल यानी 1 अगस्त 2025 से फुटबॉल महाकुंभ की शुरुआत होगी. बता दें कि 42वीं फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 पिछले 42 वर्षों से आदिवासी समुदाय के छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए हर साल आयोजित की जाती है. विजेता टीम को ₹61000 का नगद इनाम भी दिया जाता है.
42वीं फुटबॉल चैंपियनशिप महाकुंभ का उद्देश्य आदिवासी छात्र एवं युवाओं को खेल में रुचि बढ़ाना और देशहित में योगदान देना है. साथ ही पूर्णिया के झील टोला मैदान को फुटबॉलर के गांव के नाम से जाना जाता है. अब तक यहां के कई खिलाड़ी नेशनल स्तर तक खेल चुके हैं.
विजेता टीम को ₹61000 तो उपविजेता टीम को ₹41000
फुटबॉलर के गांव कहे जाने वाले पूर्णिया के झील टोला मैदान बाघमारा में कल यानी 1 अगस्त से 42वीं फुटबॉल चैंपियनशिप महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस फुटबॉल चैंपियनशिप में देश और विदेश से आई कुल 16 टीमें भाग लेंगी. यह मैच 1 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन फाइनल मुकाबला के साथ समाप्त होगा. इस खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम को पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति पूर्णिया द्वारा ₹61000 का नगद इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी. जबकि उपविजेता टीम को ₹41000 और ट्रॉफी दी जाएगी.
युवाओं को खेल के प्रति बढ़ी रुचि
फुटबॉल महाकुंभ के आयोजक पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति पूर्णिया के अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव, शुभम आनंद, विक्रम तिर्की सहित संबंधित सदस्य बताते हैं कि आदिवासी समुदाय के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर साल फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें देश-विदेश और कई राज्यों नेपाल, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों एवं जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें