Last Updated:November 14, 2025, 17:36 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार में एनडीए अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करता दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सुनामी आई है. NDA 200+ सीट जीत सकता है. सभी 243 सीटों पर...और पढ़ें

Bihar Chunav Result: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए आज मतगणना है. शाम तक नतीजे साफ हो जाएंगे.
Bihar Election 2025 Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों/नतीजों ने सियासत की तस्वीर साफ कर दी है. इस बार एनडीए की सुनामी है. शुरुआती रुझानों से लेकर दोपहर तक एक ही संदेश मिलता रहा कि बिहार ने बीजेपी और जेडीयू वाले एनडीए को फिर सत्ता सौंपने का फैसला किया है. 243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए 200 प्लस की बढ़त के साथ आगे है. अगर रुझान नतीजों में बदले तो यह बिहार में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है! जदयू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास, जीता है एनडीए, जीता है बिहार’. पार्टी ने यह भी लिखा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बिहार की सीमा से बाहर कर दिया है. एक अन्य पोस्ट में जदयू ने विपक्ष की ‘बकवास’ हारने और बिहार के विकास के जीतने की बात कही.
पटना में जदयू, बीजेपी और लोजपा(रामविलास) के दफ्तरों में सुबह से ही जश्न का माहौल रहा. मिठाइयां बांटी गईं, ढोल बजा और कार्यकर्ताओं ने होली जैसे रंग उड़ाए. जदयू नेताओं ने कहा कि आज पूरा बिहार दीपावली मना रहा है. दो चरण में हुई वोटिंग के बाद 14 नवंबर को आए रुझानों ने जश्न को और तेज कर दिया. बीजेपी ने भी इस बढ़त को ऐतिहासिक बताया. पार्टी का कहना है कि जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी की विकास वाली राजनीति पर भरोसा जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार ने जाति नहीं, सुशासन और उम्मीद का चुनाव किया. उन्होंने याद दिलाया कि जनता आज भी लालू शासन के जंगलराज को याद करती है और तुलना में मोदी-नीतीश की स्थिर सरकार को चुनती है. बीजेपी के कई नेताओं ने पीएम मोदी की रैलियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को रिकॉर्ड मेजरिटी से स्वीकार किया है. संबित पात्रा ने लिखा कि ‘बिहार में बंपर जीत हो गई, मोदी-नीतीश की जोड़ी हिट हो गई’. दूसरी तरफ, कांग्रेस की करारी हार पर भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की ‘विरासत और विश्वसनीयता दोनों खो दी’.November 14, 202517:35 IST
चिराग पासवान का बड़ा दावा, ‘राहुल गांधी ने बिहार में खुद नुकसान कराया, नीतीश ही सीएम होंगे’
NEWS18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि सुशासन की जीत हुई है और जंगलराज की राजनीति पूरी तरह हार गई. चिराग ने बिहार की जनता, नीतीश कुमार और गठबंधन के सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान आज जहां भी होंगे, इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश होते. चिराग ने कहा कि पौने दो दशक बाद उनकी पार्टी इतनी मजबूत जीत के साथ NDA का अहम हिस्सा बनने जा रही है और इसका श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका बिहार आना महागठबंधन के लिए नुकसानदेह रहा. चिराग के अनुसार बिहार के लोग संस्कारी होते हैं और राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर इस्तेमाल की गई ‘अमर्यादित भाषा’ जनता को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
November 14, 202517:25 IST
बिहार में NDA की सुनामी पर निशिकांत दुबे का वार ‘कांग्रेस को एक सीट भी मिलेगी या नहीं, बड़ा सवाल’
देवघर, झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार चुनाव के रुझानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार ने फिर साफ कर दिया है कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है. दुबे के मुताबिक यह चुनाव बेहद अहम था क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर और SIR जैसे बड़े मुद्दों के बाद जनता पहली बार मतदान कर रही थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और गांव, गरीब, महिलाओं और किसानों के लिए लगातार काम किया, बिहार की जनता ने उसी पर मुहर लगाई है. दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को एक भी सीट मिलेगी या नहीं, यह भी बड़ा सवाल है.
November 14, 202517:07 IST
PM मोदी का बिहार को संदेश - ‘सुशासन, विकास और जन-कल्याण जीता’, NDA की ऐतिहासिक जीत पर बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह सुशासन, विकास, जन-कल्याण और सामाजिक न्याय की जीत है. पीएम मोदी ने लिखा कि बिहार ने 2025 के चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश दिया है और यह आशीर्वाद सरकार को और ज्यादा समर्पण के साथ जनता की सेवा करने की शक्ति देगा. पीएम मोदी ने कहा कि NDA ने बिहार में चौतरफा विकास किया है और जनता ने इसी ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य की विजन पर भरोसा जताया है. उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को इस जीत की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने NDA कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने जनता के बीच जाकर विकास का एजेंडा मजबूत किया और विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्कृति, युवा और नारी शक्ति के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे.
एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
November 14, 202517:00 IST
Bihar Election Result LIVE: 'बिहार जीता, बंगाल भी जीतेंगे'
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बिहार में NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘हम बहुत खुश हैं और हमें मालूम था कि हम बिहार में जीतने वाले हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं… आने वाले दिनों में हम पश्चिम बंगाल में भी जीतेंगे…’
November 14, 202516:54 IST
Bihar Chunav Result LIVE: चिराग पासवान के घर जश्न की तस्वीरें
केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने पटना में अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं संग सेलिब्रेट किया. उनकी पार्टी ने अभी तक एक सीट जीती है और 18 सीटों पर कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. चिराग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार चुनाव में इस जीत ने विरोधियों को जवाब देने का काम किया है.
#WATCH | Union Minister and LJP-Ram Vilas Paswan President Chirag Paswan celebrates with his family and party leaders in Patna, Bihar
His party has so far won one seat and is leading on 18 seats. The Democratic Allaince (NDA) is set to secure a historic win in… pic.twitter.com/73x2VoHi5S
— ANI (@ANI) November 14, 2025
November 14, 202516:53 IST
Bihar Election 2025 Result LIVE: 'विपक्ष की तिकड़मबाजी काम नहीं आई'
औरंगाबाद: JDU नेता लवली आनंद ने बिहार में NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘हमें यही उम्मीद थी. मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, जो विकास किया है, महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम किया है, हमें ऐसे ही नतीजों की बिल्कुल उम्मीद थी. विपक्ष ने बहुत कुछ तिकड़मबाजी करने कोशिश की, लेकिन काम नहीं आया. यह महिला सशक्तिकरण का समय है, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…’
#WATCH | औरंगाबाद: JDU नेता लवली आनंद ने बिहार में NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, “हमें यही उम्मीद थी। मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, जो विकास किया है, महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम किया है, हमें ऐसे ही नतीजों की बिल्कुल उम्मीद थी। विपक्ष ने बहुत कुछ तिकड़मबाज़ी करने… pic.twitter.com/HSuYFnEH63
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
November 14, 202516:50 IST
Chhapra Election Result LIVE: छपरा से खेसारी लाल पीछे
छपरा, बिहार: छपरा से RJD उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव 12/28 राउंड की मतगणना के बाद 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग बहुत अच्छे हैं. वे कभी बुरे नहीं होते… मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा… जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा. मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं.’
November 14, 202516:46 IST
Bihar Election Results LIVE: मुकेश सहनी का बयान - 'माताओं-बहनों का वोट NDA को गया, हम जनादेश स्वीकार करते हैं'
पटना में बिहार चुनाव के रुझानों पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने NDA को बढ़त के लिए बधाई देते हुए माना कि इस बार महिला वोटर्स ने निर्णायक भूमिका निभाई और भारी संख्या में NDA के पक्ष में वोट गिरा. सहनी ने कहा कि यही वजह है कि NDA इतनी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस हार को स्वीकार करते हैं और आने वाले वक्त में पार्टी आत्ममंथन करेगी कि कहां कमी रह गई.
November 14, 202516:36 IST
अमित शाह का बिहार को सलाम, 'जनता ने घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया, NDA और मजबूती से काम करेगा'
बिहार चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता को भावुक धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की मेहनतकश और लोकतंत्र को बचाने वाली जनता को मेरा दिल से सलाम. शाह ने लिखा कि बिहार की माताओं और बहनों ने जिस भरोसे के साथ NDA को मजबूत जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार उसे और ज्यादा समर्पण के साथ पूरा करेगी.
अमित शाह ने कहा कि बिहार का हर वोट उन ताकतों के खिलाफ खड़ा हुआ है जो घुसपैठियों को बचाती हैं और देश की सुरक्षा से खेलती हैं. जनता ने वोट बैंक की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि बिहार ने साफ संदेश दिया है कि वोटर लिस्ट की सफाई जरूरी है और इसके खिलाफ राजनीति करने वालों की अब कोई जगह नहीं. इस जनादेश ने यह भी दिखा दिया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है.
यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।
जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है।
श्री @narendramodi जी, श्री @NitishKumar…
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
November 14, 202516:09 IST
NEWS 18 EXCLUSIVE: अक्षरा सिंह का बड़ा बयान: 'बिहार का रिजल्ट पहले से साफ था, नीतीश जी ही नंबर वन'
NEWS18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने कहा कि बिहार का रिजल्ट किसी सरप्राइज की तरह नहीं आया. उनके अनुसार जनता पहले ही तय कर चुकी थी कि नीतीश कुमार नंबर वन हैं. अक्षरा ने कहा कि बिहार में जो बदलाव पिछले सालों में हुआ है, वही इस जनादेश की असली वजह है. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में और बदलाव दिखेंगे और बिहार और आगे बढ़ेगा. अक्षरा ने दावा किया कि महिलाओं का वोट नीतीश कुमार को मजबूती देता है क्योंकि उन्होंने बिहार की महिलाओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान दिया है. उनके मुताबिक जनता ने काम देखा है और उसी के आधार पर फैसला सुनाया है.
November 14, 202516:05 IST
जनता ने मोदी-नीतीश को स्वीकार किया, बोले केंद्रीय मंत्री
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘इस प्रचंड जीत पर केवल खुशी ही व्यक्त की जा सकती है. जहां तक मैं देख रहा हूं, चुनावी राजनीति में ऐसी ऐतिहासिक जीत दुर्लभ होंगी. आकलन करने वाले आकलन करते रहें, शिकायत करने वाले शिकायत करते रहें. जनता ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की विकास की अवधारणा को स्वीकार किया है.’
November 14, 202515:57 IST
Bihar Chunav 2025 Results LIVE: तेजस्वी यादव 15वें राउंड में 8461 वोट से पीछे, कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर सिमटी
बिहार चुनाव के ताजा रुझानों ने महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तेजस्वी यादव 15वें राउंड की गिनती के बाद 8461 वोट से पीछे चल रहे हैं. राघोपुर जैसी परंपरागत सीट पर यह गिरावट उनके लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. इसी बीच कांग्रेस की स्थिति और भी खराब दिख रही है. ECI के अनुसार पार्टी पूरे बिहार में सिर्फ 1 सीट पर सिमटती नजर आ रही है. यह नतीजे महागठबंधन के लिए करारा संदेश हैं कि जनता ने इस बार पूरी तरह NDA के पक्ष में वोट डाला है.
November 14, 202515:50 IST
Bihar Chunav 2025 LIVE Results: विकास चाहने वालों को NDA पसंद, बोले JDU कैंडिडेट
कैमूर, बिहार: चैनपुर विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार ज़मा खान ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘लोगों को NDA का विकास, सौहार्द्र और भाईचारा पसंद है, इसीलिए वे इस पर भरोसा कर रहे हैं. सिर्फ विकास के नाम पर, लोगों ने जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर विश्वास किया है. निश्चित रूप से, विकास चाहने वाले लोगों को NDA पसंद है…’
November 14, 202515:40 IST
Bihar Election Resulrt 2025 LIVE: बिहार ने जाति से उठकर मतदान किया, बोले निरुपम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘मैं बिहार के 14 करोड़ नागरिकों को प्रणाम करता हूं. चुनाव में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि बिहार के मतदाताओं ने जाति की भावना से ऊपर उठकर मतदान किया है. बिहार सदियों से जाति के जाल में जकड़ा हुआ था. वहां जब भी वोटिंग होती थी तो जाति के स्तर पर वोटिंग होती थी… यह एक क्रांतिकारी चुनाव है और यह नतीजा भी क्रांतिकारी है… आज लालू यादव और उनकी पूरी पार्टी खत्म होती हुई दिख रही है…’
November 14, 202515:30 IST
Bihar Chunav Result LIVE: अजय राय बोले, 'वोट खरीदे गए, लोकतंत्र से खिलवाड़ हुआ'
बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करते ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो कमियां कांग्रेस से हुईं, उनकी समीक्षा जरूर होगी, लेकिन सत्ता पक्ष ने चुनाव को ईमानदारी से नहीं लड़ा. राय का दावा है कि SIR से 65 हजार नाम हटाए गए और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये डालकर वोट खरीदे गए. उन्होंने कहा कि समाज और देश देख रहा है कि किस तरह वोट चोरी हुए हैं. राय के मुताबिक कई एंगल से चुनाव को प्रभावित किया गया और जल्द ही इसका खुलासा होगा. कांग्रेस इन आरोपों को लेकर हमलावर है और NDA की भारी बढ़त पर सवाल खड़े कर रही है.
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, “जो कमियां रह गईं, हम उनकी समीक्षा करेंगे, लेकिन जो सरकार सत्ता में है, उसने पूरी बेईमानी की है, चोरी की है, पहले SIR से 65 हज़ार नाम हटाए, और महिलाओं के खातों में 10,000… pic.twitter.com/T6TxwOXDut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
November 14, 202515:21 IST
बिहार में एनडीए की बढ़त देख सांसद पप्पू यादव बोले, ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार में वोट काउंटिंग के दौरान एनडीए को भारी बढ़त मिलने को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो हो रहा है, उसे हमें स्वीकार करना होगा, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. मैं मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकता और मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा, हालांकि यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
November 14, 202515:17 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: जीतन राम मांझी की हम 6 सीटों पर आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम अभी शानदार प्रदर्शन कर रही है. हम पार्टी 6 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी अभी 29 में से 20 सीटों पर आगे चल रही है.
November 14, 202515:12 IST
Bihar Election Result Live: नीतीश ही होंगे सीएम, मांझी के बाद अब कुशवाहा का भी ऐलान
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025 Live: बिहार में मिली प्रचंड जीत पर RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम के चेहरे पर सस्पेंस भी हटा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे, हैं और अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने गलत मुद्दा उठाया, SIR का मुद्दा राहुल गांधी ने गलत उठाया. राजद पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी अपने रवैए से बाज आने वाला नहीं है. आरजेडी ने अपराधिक छवि वाले लोगों को फिर उम्मीदवार बनाया. NDA ने सरकार की उपलब्धियों को पॉजिटिव तरीके से सामने रखा.
November 14, 202515:08 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बेगूसराय में भाजपा की शानदार जीत
Bihar Election Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट में हार-जीत के नतीजे आने लगे हैं. बेगूसराय की तेघरा सीट से बीजेपी के रजनीश कुमार चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के रजनीश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सी पी आई के रामरतन सिंह को हरा दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है.
November 14, 202515:03 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार रिजल्ट पर RJD बोली- यह ईवीएम की सुनामी है
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट अब एनडीए के पक्ष में है. एनडीए 200 पार करता दिख रहा है. बिहार में यह तय हो गया है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार चुनाव के नतीजों पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज की ये जीत EVM की सुनामी है. वहीं, बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. जनसुराज की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और जन सुराज की आगामी रणनीति पर प्रशांत किशोर 16 नवंबर को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
First Published :
November 14, 2025, 04:00 IST

1 hour ago
