बिहार में जीविका कर्मियों का वेतन बढ़ाने का फैसला, इस डेट से मिलेगी बढ़ी सैलरी

6 hours ago

Last Updated:January 03, 2026, 12:18 IST

Bihar Government Jeevika Salary Hike 2026: बिहार सरकार ने ग्रामीण आजीविका मिशन यानी ‘जीविका’ (JEEViKA) से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में बड़ा सुधार किया है. 3 जनवरी 2026 को जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार अब समारोह से लेकर ब्लॉक-स्तर तक हर श्रेणी के कर्मियों के वेतन में 10 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. यह वृद्धि 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगी और इससे जुड़े कर्मियों के वेतनमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

बिहार में जीविका कर्मियों का वेतन बढ़ाने का फैसला, इस डेट से मिलेगी बढ़ी सैलरीजीविका के कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने वेतन वृद्धि और 5 लाख मेडिक्लेम बीमा की सौगात दी,

पटना. बिहार सरकार ने ग्रामीण आजीविका मिशन ‘जीविका’ से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने अलग-अलग स्तरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की वेतन वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा. नीतीश सरकार के इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और ग्रामीण विकास के कामों में तेजी आएगी. सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य और जिला स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जबकि ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कर्मियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इनके लिए 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि तय की गई है. लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे इन कर्मियों के लिए यह निर्णय नये साल के तोहफे जैसा है.

जारी आदेश के अनुसार, जीविका परियोजना से जुड़े सभी यंग प्रोफेशनल्स को हर महीने 5,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जो उनकी मासिक आय में स्थायी बढ़ोतरी करेगी. विस्तृत सूची में निदेशक, उद्यम निदेशक, विशेष कार्यपालक अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, राज्य परियोजना प्रबंधक और राज्य वित्त प्रबंधक जैसे पदों पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. जिला प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्रामर और तकनीकी पदों पर 15 प्रतिशत वृद्धि मिलेगी. ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और थीमैटिक मैनेजर को 20 प्रतिशत का लाभ होगा. वहीं, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, कार्यालय सहायक, लेखाकार, स्टेनो, आईटी कर्मी और अन्य कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. यह ब्लॉक स्तर के कर्मियों को सबसे बड़ा फायदा देगा.

कार्य संरचना में बदलाव

वेतन बढ़ोतरी के साथ सरकार ने जीविका परियोजना के संचालन को और प्रभावी बनाने के लिए कार्य ढांचे में बदलाव किए हैं. अब एक सामुदायिक समन्वयक को एक ब्लॉक में तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हर ब्लॉक में दो क्षेत्र समन्वयक तैनात किए जाएंगे. अतिरिक्त मानव संसाधन को आजीविका संवर्धन और जीविका निधि के कामों में लगाया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में इन कर्मियों को संस्थान निर्माण, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन और रोजगार सृजन की जिम्मेदारी मिलेग.

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मेडिक्लेम

नीतीश सरकार ने कर्मचारियों की सेहत का भी ख्याल रखा है. सभी जीविका कर्मियों को 5 लाख रुपये तक का मेडिक्लेम बीमा दिया जाएगा. यह सुविधा सभी स्तरों पर लागू होगी और गंभीर बीमारी या इलाज के समय आर्थिक मदद प्रदान करेगी. इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.इस फैसले से जीविका से जुड़े कर्मचारियों में खुशी की लहर है.जानकारों का कहना है कि वेतन वृद्धि और बीमा से मनोबल बढ़ेगा, जिससे परियोजना के कामों की गुणवत्ता सुधरेगी.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

January 03, 2026, 12:18 IST

homebihar

बिहार में जीविका कर्मियों का वेतन बढ़ाने का फैसला, इस डेट से मिलेगी बढ़ी सैलरी

Read Full Article at Source