Last Updated:March 12, 2025, 15:38 IST
Gujarat father kills son: राजकोट में 76 साल के रांभाई बोरीचा ने अपनी दूसरी शादी का विरोध करने पर 52 साल के बेटे प्रताप बोरीचा को गोली मार दी. हत्या के बाद बुजुर्ग कुर्सी पर बैठा रहा.

76 साल के पिता ने बेटे को गोली मार दी.
सोचिए, अगर आपके घर के सबसे बुजुर्ग शख्स, जो दादा या नाना की उम्र के हों, अचानक यह कहें कि वह दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो घर में क्या होगा? कुछ लोग हंसेंगे, कुछ नाराज होंगे, तो कुछ चौंक जाएंगे. लेकिन गुजरात के राजकोट में इस फैसले पर ऐसा बवाल मचा कि एक 76 साल के बुजुर्ग ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.
बेटे को मंजूर नहीं थी पिता की दूसरी शादी
राजकोट के रहने वाले रांभाई बोरीचा, जिनकी उम्र 76 साल है, उन्होंने फैसला किया कि वह दोबारा शादी करेंगे. लेकिन उनके 52 साल के बेटे प्रताप बोरीचा को यह बात मंजूर नहीं थी. प्रताप को लगा कि यह उम्र दोबारा शादी करने की नहीं होती और उनके पिता का यह फैसला परिवार की बदनामी करा सकता है.
बेटे ने समझाने की कोशिश की, लेकिन…
इसी बात को लेकर पिता और बेटे के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. बेटे ने कई बार पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग ने अपनी जिद नहीं छोड़ी. आखिरकार, रविवार सुबह दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि रांभाई ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे पर गोली चला दी.
दो गोली मारकर उतारा मौत के घाट
रविवार सुबह करीब 10 बजे, घर में पिता और बेटे के बीच जोरदार झगड़ा हुआ. प्रताप ने अपने पिता को दूसरी शादी करने से रोका, लेकिन इस बार रांभाई और ज्यादा गुस्से में आ गए. उन्होंने अपने पास रखी बंदूक निकाली और प्रताप पर दो बार फायर कर दिया. गोली लगते ही प्रताप जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई.
हत्या करने के बाद जो हुआ, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. रांभाई कहीं भागे नहीं, ना ही उन्होंने कोई पछतावा दिखाया. बल्कि, वह अपने बेटे की लाश के पास कुर्सी पर जाकर बैठ गए, मानो कुछ हुआ ही नहीं.
बहू ने किया पुलिस में केस, गिरफ्तार हुआ बुजुर्ग पिता
प्रताप की पत्नी जया बोरीचा ने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रांभाई को गिरफ्तार कर लिया. बुजुर्ग को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है. परिवार के बाकी सदस्य और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर रांभाई के दूसरी शादी करने की असली वजह क्या थी.
First Published :
March 12, 2025, 15:36 IST