बेलडांगा हिंसा: राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी से मांगी एक्शन रिपोर्ट

2 days ago

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में भड़की हिंसा का मामला गर्मा गया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री इस घटना की पूरी जानकारी उन्हें दें. पुलिस के मुताबिक बेलडांगा में शनिवार को एक अस्थाई गेट पर डिजिटल बोर्ड लगा था. इस बोर्ड कुछ आपत्तिजनक संदेश दिखाए जा रहे थे. इस कारण इलाके में हिंसा भड़क गई. पुलिस ने इलाके में निषेधाज्ञा लगा दिया है.

आपत्तिजनक संदेश के बाद भड़की हिंसा में करीब 15 लोगों के शामिल होने की रिपोर्ट है. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत एक्शन रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि वह इस घटना से परेशान हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी से राज्य सरकार को अवगत कराया है.

सूत्रों का कहना है कि बोस ने अपनी सभी मीटिंग और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं है और घटना के बाद की स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मंगलवार को बेलडांगा का दौरा कर सकते हैं.

बेलडांग में शनिवार देर शाम हिंसा भड़की थी. वहां कार्तिक पूजा पंडाल के पास कुछ युवक इकट्ठा हो गए और आरोप लगाने लगे कि आपत्तिजनक संदेश से उनकी भावना आहत हुई है. इसके बाद युवाओं का एक दूसरा समूह भी वहां पहुंच गया. दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी.

इसके बाद हिंसा भड़क गई और कई दुकानों-घरों में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान देसी बम के इस्तेमाल की भी रिपोर्ट आई है. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: CM Mamata Banerjee, West Bengal Violence

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 09:56 IST

Read Full Article at Source